द हंड्रेड के मेंस कॉम्पिटिशन में खेले गए छठे मुकाबले में लंदन स्पिरिट ने वेल्श फायर को 8 रन से हराकर महत्वपूर्ण जीत हासिल कर ली। स्पिरिट की जीत में डेविड वॉर्नर ने 70 रनों का योगदान दिया। वहीं, वेल्श फायर की टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो नेशानदार प्रदर्शन करते हुए 50 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का भी साथ नहीं मिला जिसके चलते उनकी टीम को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में वेल्श फायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन डेविड वार्नर की अगुवाई में स्पिरिट की टीम ने इस फैसले को गलत साबित कर दिखाया। वॉर्नरने 42 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर लंदन स्पिरिट केलिए एक बड़े स्कोर की नींव रखी। वॉर्नर के अलावा जेमी स्मिथ (14 गेंदों में 26रन) और एश्टन टर्नर (14गेंदों में 24रन) ने अच्छी पारियां खेली जिसकीबदौलत स्पिरिट ने 154/7 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया।
एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए, वेल्श फायर की टीम केवल 7.5 ओवर में 55/6 के स्कोर पर मुश्किल में फंस गई। इस समय वो मुश्किल में नजर आ रहे थे लेकिनबेयरस्टो ने एक धमाकेदार पलटवार किया और अपनी टीम को मैच में बनाए रखा।बेयरस्टो ने केवल 50 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन बनाए। उनके इस शानदार प्रयास ने वेल्श फायर को जीत के बेहद करीब ला दिया ता, लेकिन अंततः वो 8 रन से हार गए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreजॉनी बेयरस्टो शुरुआत में तो शांति से खेल रहे थे लेकिन जब उनकी टीम को तेज रनों की जरूरत थी तो उन्होंनेक्रिस ग्रीन के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और मैच का रुख पलट दिया। दोनों ने आखिरी 35 गेंदों में 82 रन जोड़े, जिसमें बेयरस्टो ने अपनी पावर-हिटिंग का प्रदर्शन करते हुए 172 की स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाजी की।आखिरी पांच गेंदों पर 19 रनों की ज़रूरत थी, बेयरस्टो ने दो छक्के लगाकर मैच का रोमांच बनाए रखा, लेकिन ल्यूक वुड ने आखिरी सेट में धैर्य बनाए रखते हुए स्पिरिट की जीत पक्की कर दी।
You may also like
Rajasthan: अब दिसम्बर माह में ऐसा करने वाली है भजनलाल सरकार, सीएम ने दे दिए हैं निर्देश
ट्रेन में TT ने मांगा टिकट यात्री हाथˈ पकड़कर ले गया बाथरूम अंदर ऐसा कुछ दिखाया कि ठनक गया माथा
ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़कर दिखाया कि वह 'असली डेवाल्ड'
टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर आउट हुए 10 भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज: सचिन तेंदुलकर नाम नहीं
Shehbaz Sharif Gives Threat To India: आसिम मुनीर, बिलावल भुट्टो और ख्वाजा आसिफ के बाद अब पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत को दी धमकी, देखिए Video