Jasprit Bumrah And Ravi Shastri (Photo Source: Getty Images)
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान से जल्द ही पर्दा उठ जाएगा। हालांकि अभी भी क्रिकेट दिग्गज अपनी-अपनी राय देने में लगे हुए हैं। इस कड़ी में ताजा बयान टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दिया है। शास्त्री ने कहा कि वह नहीं चाहते कि को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाए। इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई है।
शास्त्री ने कप्तानी का असली दावेदार शुभमन गिल को बताया है, वहीं उन्होंने इस दौरान ऋषभ पंत का भी नाम लिया। पूर्व कोच का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के पास सीखने के लिए काफी समय है। रवि शास्त्री का कहना है कि अगर आप जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाते हैं तो आप उसे एक गेंदबाज के रूप में खो देंगे।
जसप्रीत बुमराह को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयानजसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तानी की थी, मगर वह चोटिल हो गए थे और वह इस चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। ICC से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, “मेरे लिए देखें, जसप्रीत ऑस्ट्रेलिया के बाद स्पष्ट विकल्प होता।
लेकिन मैं नहीं चाहता कि जसप्रीत को कप्तान बनाया जाए और फिर आप उसे एक गेंदबाज के रूप में खो दें। मुझे लगता है कि उसे अपने शरीर को एक समय पर एक ही मैच के लिए तैयार करना चाहिए। वह एक गंभीर चोट के बाद अब वापस आ रहा है।”
रवि शास्त्री ने शुभमन गिल के साथ ऋषभ पंत को भी अच्छा विकल्प बताया है। उन्होंने कहा, “ऋषभ भी हैं। मुझे लगता है कि ये दोनों ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र कम है और उनके पास एक दशक का समय है। इसलिए, उन्हें सीखने दीजिए। अब उन्हें कप्तान के तौर पर अनुभव हो गया है, अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने से फर्क पड़ता है। मैंने शुभमन को जितना भी देखा है, वह काफी दिलचस्प है। शांत, संयमित, उनमें सभी गुण हैं।”
You may also like
DC vs GT Dream11 Prediction, IPL 2025: अक्षर पटेल या शुभमन गिल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
सावधान! राजस्थान में 15 साल से पुरानी गाड़ियों पर गिरेगी गाज सबसे पहले ये नंबर होंगे रद्द, फटाफट जाने कही आपके पास तो नहीं ?
Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द होगी या नहीं, इस दिन भजनलाल सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
Operation Sindoor: पीएम मोदी ने शशि थरूर को दी बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे अब ये काम
आईआईसीए और डीजीआर ने वरिष्ठों के लिए दूसरा प्रमाणन कार्यक्रम पूरा किया