SL-W vs IND-W Dream11 Prediction: ट्राई-नेशन वनडे सीरीज 2025 का फाइनल मैच श्रीलंका महिला (SL-W) और भारत महिला (IND-W) के बीच 11 मई को कोलंबो में खेला जाएगा। हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने 30 और श्रीलंका ने सिर्फ 3 ही मैच जीते हैं। यानी कि भारतीय महिला टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है।
बता दें, श्रीलंकाई टीम सीरीज के पिछले चार में से दो मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची। जबकि भारतीय टीम पिछले चार में से तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची है। दोनों टीमों के बीच जारी सीरीज में खेले गए पिछले मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रचा था। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 275 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने पांच गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
SL-W vs IND-W Match Details
मैच | श्रीलंका महिला बनाम भारत महिला, फाइनल वनडे |
वेन्यू | आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो |
तारीख और समय | 11 मई, सुबह 10 बजे (IST) |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | FanCode Sports and FanCode (app & website) |
R. Premadasa Stadium,Colombo, Pitch Report (पिच रिपोर्ट)
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम की पिच संतुलित हैं। बल्लेबाजों को शुरुआत में संभलकर खेलना होगा, फिर एक बार सेट होने के बाद वह बड़ा स्कोर बना सकते हैं। यहां स्पिनरों को मदद मिली है, खासकर दूसरी पारी में। टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए।
SL-W vs IND-W Probable Playing XIs ( संभावित प्लेइंग 11): श्रीलंका महिला की प्लेइंग 11ःहासिनी परेरा, चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, मनुदी नानायककारा, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), देवमी विहंगा, मल्की मदारा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी
भारत महिला की प्लेइंग 11ःप्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणी, अमनजोत कौर, शुचि उपाध्याय
Suggested Fantasy Playing 11 No. 1 for श्रीलंका महिला (SL-W) vs भारत महिला (IND-W)विकेटकीपर– ऋचा घोष (कप्तान)
बल्लेबाज– स्मृति मंधाना, हर्षिता समरविक्रमा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर
ऑलराउंडर- चमारी अथापथु, दीप्ति शर्मा, प्रतिका रावल (उपकप्तान)
गेंदबाज– स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, सुंगधिका कुमारी
Suggested Fantasy Playing 11 No. 2 for श्रीलंका महिला (SL-W) vs भारत महिला (IND-W) Dream11 Fantasy Cricketविकेटकीपर– ऋचा घोष
बल्लेबाज– स्मृति मंधाना (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर
ऑलराउंडर- चमारी अथापथु (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, प्रतिका रावल
गेंदबाज– स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, सुंगधिका कुमारी
Disclaimer: यह भविष्यवाणी लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और अंतर्ज्ञा (Instinct) पर आधारित है। अपनी भविष्यवाणी करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।
You may also like
Mahabharat: पति के जीवित रहते हुए भी द्रौपदी ने भांग से सिंदूर क्यों पोंछना शुरू कर दिया था?
पाक ने Ceasefire के बाद फिर की नापाक हरकत, बाड़मेर और जम्मू-कश्मीर के साथ कई सीमावर्ती जिलों में गोलाबारी और हवाई हमले...
क्या है 'ऑपरेशन सिंदूर' का असर? बॉलीवुड सितारों ने भारतीय सेना को किया सलाम!
अमेरिका के तथाकथित 'पारस्परिक टैरिफ' पर चीन और रूस के बीच चर्चा
RPSC का नया फैसला! लगातार दो बार परीक्षा में गैरहाज़िर हुए तो OTR होगा ब्लॉक, दोबारा एक्टिवेट कराने के लिए देनी होगी इतनी फीस