में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इस सीजन का दूसरा मैच 7 मई को होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से शिकस्त दी थी। वहीं, चेन्नई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स रेस में बनी हुई है, जिसके चलते उनके लिए आगामी मैच जीतना बेहद जरूरी है। इस बीच आइए आपको CSK और KKR का हेड टू हेड रिकॉर्ड बताते हैं।
KKR vs CSK: कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का हेड टू हेड रिकॉर्डआईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 19 में CSK और 11 में KKR ने जीत दर्ज की है। वहीं, एक मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के खत्म हुआ है।
मैच | 31 |
चेन्नई सुपर किंग्स | 19 |
कोलकाता नाइट राइडर्स | 11 |
टाई | 00 |
नो रिजल्ट | 01 |
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 6 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पांच में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की है।
KKR vs CSK: आखिरी पांच मैचों का रिजल्टदोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी पांच मैचों में से तीन में कोलकाता नाइट राइडर्स और दो में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की
चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
चेन्नई सुपर किंग्स ने 49 रन से जीत दर्ज की
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11ः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, इम्पैक्ट प्लेयर- अंगकृष रघुवंशी
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11ः आयुष म्हात्रे, शेख रशीद, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना
You may also like
झाड़ू भूलकर भी यहाँ ना रखे वर्ना हो जायेगी कंगाली 〥
खेलो इंडिया गेम्स में मिलने वाले स्कॉलरशिप ने एसपी के बेटे को तीरंदाजी में आने के लिए किया प्रेरित
पानी रोकना मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है, सिंधु नदी हमारी रगों में बहती है: बिलावल भुट्टो
राजस्थान में फिर शर्मसार हुए रिश्ते! पिता ने ही बेटी के साथ अवैध संबंध बनाकर कराया प्रसव, जाने क्या है हैवानियत का पूरा मामला ?
जहां मिले देखते ही तोड़ लेना यह फूल, मात्र 4 घंटे में बदल देगी आपकी दुनिया 〥