इस समय का शानदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 213 रन बनाए हैं। आरसीबी के बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की। जैकब बेथेल और विराट कोहली ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 97 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 62 रन की बहुमूल्य पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने पांच चौके और 5 छक्के जड़े। यही नहीं युवा सलामी बल्लेबाज जैकब बेथेल ने भी अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई और 55 रन जड़े।
हालांकि इस मैच में रोमारियो शेफर्ड ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14 गेंद पर चार चौके और 6 छक्कों की मदद से 53* रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। रोमारियो शेफर्ड की पारी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नूर अहमद और सैम करन ने 1-1 विकेट झटका जबकि माथीशा पथीराना ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट झटके।
चेन्नई सुपर किंग्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 214 रन बनाने हैंचेन्नई सुपर किंग्स को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 214 रन बनाने होंगे । आरसीबी की बात की जाए तो टीम ने अभी तक इस सीजन में 10 मैच खेले हैं जिसमें से 7 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच वह हार चुके हैं। टीम के 14 अंक है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है।
चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। हालांकि टीम इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
You may also like
इस्लामाबाद पुलिस ने वकील से की मारपीट, शाहराह-ए-दस्तूर में विरोध रैली आज
(अपडेट) कानपुर में पांच मंजिला इमारत में लगी आग, पति-पत्नी और तीन बेटियों की मौत
Uttarakhand Weather Update 5 May 2025: चारधाम यात्री सावधान!40-50 KM की तूफानी हवाएं, भारी बारिश और आंधी का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी!
Best JioPhone Plans Under ₹160: Unlimited Calling, Daily Data, Free JioTV and More
नियंत्रण रेखा पर लगातार 11वें दिन पाकिस्तान ने की गोलीबारी, सेना ने दिया करारा जवाब