में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी रजत पाटीदार ने जबरदस्त तरीके से की है। हालांकि, रजत पाटीदार इस समय अपनी चोट से ठीक हो रहे हैं। बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने घर में खेले गए मुकाबले में रजत पाटीदार की उंगली में चोट लग गई थी।
अब आरसीबी को अपना अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 17 मई को खेलना है। इस मैच से पहले आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को टीम के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया। अभ्यास सत्र को शुरू करने वाले पहले दो खिलाड़ी विराट कोहली और फिल साल्ट थे।
इन दोनों ने ही नेट्स में जबरदस्त शॉट्स खेले। रजत पाटीदार की बात की जाए तो वह बाउंड्री लाइन के पास फिटनेस का अभ्यास करते हुए नजर आए। धाकड़ बल्लेबाज ने इसके बाद अपनी उंगली पर टेप बांधा और उन्हें गेंद को कैच करते हुए भी देखा गया।
वह यही कोशिश कर रहे थे कि उनकी उंगली कितना दर्द झेल सकती है। थोड़ी देर के बाद उन्होंने बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया। वह टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटर दिनेश कार्तिक के साथ अभ्यास कर रहे थे। पाटीदार को अभ्यास करते हुए देखकर खिलाड़ियों के साथ फैंस भी काफी खुश नजर आए। उम्मीद है कि वह केकेआर के खिलाफ मैच खेल पाएं।
आरसीबी का अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफयह देखना बेहद जरूरी होगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रजत पाटीदार खेलते हुए नजर आते हैं या नहीं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीतना बेहद जरूरी है। टीम ने अभी तक 11 मैच में आठ में जीत दर्ज की है और उनके 16 अंक हैं। आरसीबी आईपीएल 2025 की अंक तालिका में इस समय दूसरे पायदान पर है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उन्होंने 12 मैच में 5 में जीत दर्ज की है और टीम प्वाइंट्स टेबल में छठवें पायदान पर है। उन्हें अपने बचे हुए दोनों में जीतना बेहद ही जरूरी है। अगर एक मैच भी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम हार गई तो उनका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो जाएगा।
You may also like
Infosys Performance Bonus : बोनस पत्र वितरित, देखें कौन-कौन से बैंड के कर्मचारी हैं पात्र
Rajasthan एसआई भर्ती पर कोई फैसला नहीं ले पाई राजस्थान सरकार, हाई कोर्ट से मांगा अतिरिक्त समय
Jaipur Gold-Silver Price: सोना 1900 तो चांदी में आया 1800 रूपए का उछाल, जानिए क्या है आज के ताजा भाव ?
भारत-पाकिस्तान संघर्ष: किसे कितना नुक़सान, क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट
WTC 2024-25: फाइनल में प्रवेश नहीं करने के बावजूद भारतीय टीम होगी मालामाल, मिलेगी इतने करोड़ रुपए की राशि