Next Story
Newszop

पीयूष चावल-सिद्धार्थ कौल समेत इन 13 भारतीयों ने SA20 के आगामी सीजन के ऑक्शन के लिए किया पंजीकरण

Send Push
Piyush Chawla. (Photo Source: Twitter)

साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के चौथे सीजन के ऑक्शन से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए 9 सितंबर को जोहानिसबर्ग में ऑक्शन होने वाला है। इस ऑक्शन के लिए 13 भारतीय क्रिकेटर्स ने पंजीकरण कराया है।

इन भारतीय खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम पीयूष चावला का है। चावला के अलावा सिद्धार्थ कौल व अंकित राजपूत ने भी पंजीकरण कराया है। साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लेने की अनुमित देता है, जो आईपीएल व भारतीय क्रिकेट टीम से रिटायर हो चुके हैं।

ये सभी खिलाड़ी उन 784 शाॅर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनपर 9 सिंतबर को टूर्नामेंट में शामिल 6 टीमें बोली लगाई हुई नजर आएंगी। सभी 6 टीमों के पास 7.4 मिलियन यूएस डाॅलर का बचा हुआ पर्स है, जिसे वे आगामी ऑक्शन में 84 खाली स्लाॅट्स को भरने के लिए इस्तेमाल करती हुई नजर आएंगी।

सभी भारतीय खिलाड़ियों का ब्रेस प्राइस 2 लाख रैंड है। हालांकि, पीयूष चावला ने अपना ब्रेस प्राइस 5 लाख रैंड रखा है, जो भारतीय रुपए में 50 लाख के करीब है। बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर थे, जो SA20 के पिछले सीजन में पार्ल राॅयल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

टीमें कर सकेंगी वाइल्डकार्ड के जरिए खिलाड़ी का चयन

इसके अलावा SA20 की संचालन कमिटी यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि सभी 6 टीमों को पास वाइल्डकार्ड के जरिए खिलाड़ी को चुनने की अनुमति होगी। यह खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी या विदेशी हो सकता है। लेकिन इस खिलाड़ी का पेमेंट सैलरी कैप के बाहर होगा।

इसके अलावा SA20 के आगामी सीजन के लिए 40 से ज्यादा पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी पंजीकरण कराया है, जिसमें इमाम उल हक, आजम खान, अबरार अहमद व सैम अयूब जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, टूर्नामेंट के पिछले तीन सीजन में किसी भी टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं चुना है।

Loving Newspoint? Download the app now