रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्पीड स्टार भुवनेश्वर कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ IPL 2025 के 46वें मैच में रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। उनकी शानदार गेंदबाजी के बदौलत ही RCB इस मैच में दिल्ली को बड़ा टोटल बनाने से रोकने में कामयाब रही। डेथ ओवर्स में उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वही इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा।
भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी कर अपने नाम की ये उपलब्धिभुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में केएल राहुल आउट कर पहला विकेट अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेटे लेने के मामले में पीयूष चावला को पीछे कर दिया। भुवी अब T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जबकि पीयूष चावला तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भुवनेश्वर के T20 क्रिकेट में 322 विकेट हो गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ युजवेंद्र चहल हैं।
चहल ने 373 विकेट T20 में अपने नाम किए हैं। आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार के 193 विकेट हो गए हैं। उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीयूष चावला को पीछे छोड़ दिया। चावला के 192 विकेट हैं। सुनील नरेन के 187, रविचंद्रन अश्विन के 185 और ड्वेन ब्रावो के 183 विकेट हैं। भुवनेश्वर ने इस मैच में ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा को भी अपना शिकार बनाया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रनों की पारी खेली। भुवी ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं, जोश हेजलवुड ने 2 विकेट अपने नाम किए। यश दयाल और क्रुणाल पांड्या को एक-एक सफलता मिली।
163 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही। एक समय अपने तीन विकेट 26 के स्कोर पर गवां दिए थे। जैकब बेथेल (12) और देवदत्त पडिक्कल (शून्य) को अक्षर पटेल ने आउट कर आरसीबी को संकट में डाल दिया था। विराट कोहली ने 47 गेंदों में 51 रन बनाये। वहीं क्रुणाल पंड्या ने 47 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से (नाबाद 73) रनों की पारी खेली। टिम डेविड ने पांच गेंदों में (19) रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18.3 ओवरों में चार विकेट पर 165 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।
You may also like
दुखो का हुआ अंत, क्योकि माँ लक्ष्मी ने खोल दिए इन 3 राशियों की बंद किस्मत के ताले
इस युग की धरती की संजिवनी बूटी कहलाता ये बीज। कहीं भी दिखें चुपचाप ले आएं घर। जानिए क्या क्या फायदे है इसके ⤙
गर्मी आ गई! 1 टन या 1.5 टन AC? समझें कौन सा है आपके कमरे के लिए बेस्ट, वरना बिल आएगा ज़्यादा!
वडोदरा के शिवभक्तों का ग्रुप 10 हजार किग्रा फूलों से करेगा केदारनाथ मंदिर का शृंगार
ये हैं खून साफ करने का जादुई तरीका ⤙