का शानदार मैच 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस बेहतरीन मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से अपने नाम किया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने तो इस मैच में अपनी छाप छोड़ी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स दमदार प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहा।
मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हमशक्ल को स्टैंड्स में बैठे हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक फैन बिल्कुल महेंद्र सिंह धोनी की तरह लग रहा है और तमाम लोग उनको देखकर चीयर भी कर रहे हैं।
वहीं फैन्स इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आइला सेम टू सेम, तो वहीं अन्य एक यूजर ने कहा- हूबहू थाला ही लग रहे हैं।
यहां देखें तस्वीर:Ms dhoni comes in no 8 to bat. pic.twitter.com/xZycMX8pxQ
— Vinod Kumar (@we_knowd) May 20, 2025
मुकाबले की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। टीम की ओर से आयुष म्हात्रे ने 43 रन की तूफानी पारी खेली थी, जबकि शिवम दुबे ने 39 रन का योगदान दिया था। डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन की विस्फोटक पारी खेली। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। इस सीजन में अभी तक महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। रॉयल्स की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। कप्तान संजू सैमसन ने 41 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के अपने अभियान को जीत के साथ खत्म किया। टीम इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई।
चेन्नई सुपर किंग्स भी इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और 6 अंक के साथ वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स को अब अपना अंतिम लीग मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 25 मई को खेलना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
You may also like
Poco C75 5G और Moto G35 5G: कौन सा स्मार्टफोन है बेहतर विकल्प?
बलौदाबाजार में न्यूड वीडियो कॉल से वसूली करने वाले गैंग का भंडाफोड़
मणिपुर में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का इस्तीफा, विधानसभा सत्र स्थगित
bhopal News: साइबर ठगों ने पूर्व MLA से की 683000 की ठगी, बैंक को भनक लगे बिना खाते से ऐसे उड़ाए पैसे
मुंबई ने दिल्ली को 59 रन से हराया, आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी