सीजफायर की घोषणा के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर हालात सामान्य हैं, जिसके चलते आईपीएल 2025 को 17 मई से वापस से शुरू किया जा रहा है। जारी सीजन में राजस्थान रॉयल्स का अब तक का सफर किसी बुरे सपने की तरह है। कप्तान संजू सैमसन की इंजरी ने भी टीम को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।
इस बीच, राजस्थान रॉयल्स कैंप से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। कप्तान संजू सैमसन नेट्स में जमकर बैटिंग करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेल सकते हैं संजू सैमसनआईपीएल 2025 के बचे मुकाबलों के लिए संजू सैमसन वापस से राजस्थान रॉयल्स कैंप से जुड़ चुके हैं। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि संजू चोट से उबर चुके हैं और पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार, 18 मई को होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टीम भले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई है लेकिन संजू की वापसी अच्छा संकेत है।
The ‘Sanju Samson in the nets’ video you’ve been waiting for 😍🔥 pic.twitter.com/mEIE3iHXeR
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 15, 2025
संजू को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी और वह 31 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। इंजरी के चलते संजू लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए।
बता दें, फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उंगली में चोट लगने के बाद संजू सैमसन की सर्जरी हुई थी। संजू आईपीएल 2025 की शुरुआत में उबर रहे थे, जिसके कारण वह शुरुआती तीन मैचों में सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेलते दिखे थे और रियान पराग ने कप्तानी की थी।
पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर हैं राजस्थान रॉयल्सराजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में 12 मैचों में सिर्फ तीन जीत और 6 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं। टीम को लीग स्टेज राउंड के आखिरी दो मुकाबले पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने हैं।
You may also like
शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा! चीफ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, बच्चों के रिकॉर्ड के लिए मांगी इतनी मोटी घूस
मोईन अली और मेग लैनिंग को एमसीसी की मानद आजीवन सदस्यता
पूजा गौर ने साझा किया अपने करियर की मुश्किलें और व्यक्तिगत संघर्ष
Jolly O Gymkhana: Prabhu Deva की नई फिल्म का OTT प्रीमियर
कर्नल सोफिया पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मंत्री पर भड़के डोटासरा, देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज करने की उठाई मांग