शेयर मार्केट में शुक्रवार को प्रॉफिट बुकिंग रही और निफ्टी ने 200 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 24900 के लेवल से नीचे क्लोज़िंग दी. इस बीच कुछ स्टॉक में खबरें भी रहीं जिनमें से अपोलो हॉस्पिटल्स अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड का स्टॉक भी शामिल रहा. इस स्टॉक में ब्लॉक डील की खबर थी और पूरे दिन स्टॉक वोलेटाइल रहा. इस दौरान अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर प्राइस ऑल टाइम हाई लेवल तक भी पहुंचे.
Apollo Hospitals Enterprise Ltd के शेयर प्राइस 7,930.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस दौरान स्टॉक ने 7,980.00 रुपए के लेवल का ऑल टाइम हाई लेवल भी देखा.कंपनी का मार्केट कैप 1.14 लाख करोड़ रुपए है.
स्टॉक में ब्लॉक डील की खबर के बाद स्टॉक में वॉलिटिलिटीअपोलो हॉस्पिटल्स के प्रमोटरों ने कथित तौर पर शुक्रवार, 22 अगस्त को एक ब्लॉक डील की, जिसमें 1,489 करोड़ रुपये मूल्य के 18.97 लाख शेयर बेचे गए. 7,850 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ यह ट्रांजेक्शन कंपनी की लगभग 1.32% इक्विटी को रिप्रेसेंट करता है. इसके बावजूद स्टॉक प्राइस बढ़ा और 7980 रुपए के ऑल टाइम हाई पर गया. इस स्टॉक में डे लो 7,852.00 रुपए का रहा जो ब्लॉक डील के प्राइस के बराबर रहा.
स्टॉक ने चार्ट पर कैसा स्ट्रक्चर बनायाअपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज के डेली चार्ट पर देखें तो एक ग्रीन कैंडल बनी है, जिसके ऊपर और नीचे दोनों तरफ विक है. स्टॉक के लिए आने वाला ट्रेडिंग सेशन याने सोमवार का दिन अहम होने वाला है. अगर स्टॉक ने सोमवार को 7980 रुपए का लेवल अपसाइड ब्रेक नहीं किया और उसकी क्लोज़िंग 7880 रुपए के लेवल से नीचे हुई तो चार्ट पर कुछ प्रॉफिट बुकिंग के संकेत मिल सकते हैं.
Apollo Hospitals Enterprise के शेयर प्राइस में जुलाई का हाई लेवल 7640 का लेवल ब्रेक हुआ है. ऊपरी की ओर स्टॉक में तेज़ मूवमेंट हुई है, लेकिन अगर अब इसने अपना रिसेंट ऑल टाइम हाई लेवल ब्रेक नहीं किया तो इसमें प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है. प्रॉफिट बुकिंग आने की दशा में स्टॉक एक बार फिर 7600 रुपए के लेवल टेस्ट कर सकता है.
यह देखना ज़रूरी है कि सोमवार को स्टॉक कैसे ट्रेड करता है. अगर इसमें गैप अप ओपनिंग हुई और इसने 7980 रुपए का लेवल ब्रेक किया तो फिर इसमें कुछ दिन तेज़ी बनी रह सकती है. स्टॉक में ऊंचे लेवल से प्रॉफिट बुकिंग तभी आएगी, जब सोमवार को वह अपने शुक्रवार के क्लोज़िंग प्राइस से नीचे क्लोज़ करे.
Apollo Hospitals Enterprise Ltd के शेयर प्राइस 7,930.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस दौरान स्टॉक ने 7,980.00 रुपए के लेवल का ऑल टाइम हाई लेवल भी देखा.कंपनी का मार्केट कैप 1.14 लाख करोड़ रुपए है.
स्टॉक में ब्लॉक डील की खबर के बाद स्टॉक में वॉलिटिलिटीअपोलो हॉस्पिटल्स के प्रमोटरों ने कथित तौर पर शुक्रवार, 22 अगस्त को एक ब्लॉक डील की, जिसमें 1,489 करोड़ रुपये मूल्य के 18.97 लाख शेयर बेचे गए. 7,850 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ यह ट्रांजेक्शन कंपनी की लगभग 1.32% इक्विटी को रिप्रेसेंट करता है. इसके बावजूद स्टॉक प्राइस बढ़ा और 7980 रुपए के ऑल टाइम हाई पर गया. इस स्टॉक में डे लो 7,852.00 रुपए का रहा जो ब्लॉक डील के प्राइस के बराबर रहा.
स्टॉक ने चार्ट पर कैसा स्ट्रक्चर बनायाअपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज के डेली चार्ट पर देखें तो एक ग्रीन कैंडल बनी है, जिसके ऊपर और नीचे दोनों तरफ विक है. स्टॉक के लिए आने वाला ट्रेडिंग सेशन याने सोमवार का दिन अहम होने वाला है. अगर स्टॉक ने सोमवार को 7980 रुपए का लेवल अपसाइड ब्रेक नहीं किया और उसकी क्लोज़िंग 7880 रुपए के लेवल से नीचे हुई तो चार्ट पर कुछ प्रॉफिट बुकिंग के संकेत मिल सकते हैं.
Apollo Hospitals Enterprise के शेयर प्राइस में जुलाई का हाई लेवल 7640 का लेवल ब्रेक हुआ है. ऊपरी की ओर स्टॉक में तेज़ मूवमेंट हुई है, लेकिन अगर अब इसने अपना रिसेंट ऑल टाइम हाई लेवल ब्रेक नहीं किया तो इसमें प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है. प्रॉफिट बुकिंग आने की दशा में स्टॉक एक बार फिर 7600 रुपए के लेवल टेस्ट कर सकता है.
यह देखना ज़रूरी है कि सोमवार को स्टॉक कैसे ट्रेड करता है. अगर इसमें गैप अप ओपनिंग हुई और इसने 7980 रुपए का लेवल ब्रेक किया तो फिर इसमें कुछ दिन तेज़ी बनी रह सकती है. स्टॉक में ऊंचे लेवल से प्रॉफिट बुकिंग तभी आएगी, जब सोमवार को वह अपने शुक्रवार के क्लोज़िंग प्राइस से नीचे क्लोज़ करे.
You may also like
पानी की टंकी में गिरने से मासूम बच्चे की मौत
हॉकी हरियाणा ने रोमांचक जीत के साथ जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता
अनूपपुर: कोतमा पुलिस की लापरवाही बनी आत्महत्या का कारण,शिकायत पर कार्रवाई न होने से आहत था मृतक
उद्योगपतियों ने की मध्य प्रदेश की औद्योगिक नीतियों की सराहना
जिस सोसाइटी में घर खरीदना मतलब 5-6 BMW खरीदना, वहां रहते हैं भारत के ये 7 अमीर लोग