हमारी जिंदगी जिस तरह से डिजिटल होती जा रही है, उसी तरह से ऑनलाइन फ्रॉड, स्कैम का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. आजकल ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें मिनटों में लोगों के फोन को हैक किया जा रहा है और उनके बैंक अकाउंट को हैक किया जा रहा है. इसके अलावा फ्रॉड कॉल करके भी स्कैमर्स लोगों को लूट रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसे 5 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम का शिकार कभी नहीं होंगे. आइए जानते हैं. पासवर्ड कठिन बनाएं और समय समय पर इसे बदलेंअपनी सभी निजी जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए एक कठिन पासवर्ड का इस्तेमाल करें. अपना UPI पिन, फोन पासवर्ड या फिर सोशल मीडिया का पासवर्ड केवल अपने तक ही सीमित रखें. इसके अलावा अपने पासवर्ड में स्पेशल साइन का यूज करें और अपने नाम या फोन नंबर का पासवर्ड न बनाएं. अपने पासवर्ड को समय समय पर बदलते रहें. किसी भी लिंक पर क्लिक ना करेंएसएमएस द्वारा या फिर ई-मेल द्वारा आए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. कई बार लोग लालच के चक्कर में अनजान लिंक पर क्लिक कर देते है, जिससे उनका निजी डेटा हैक और फोन हैक हो जाता है. ऐसे में सावधान रहें. टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखेंआजकल हर ऑनलाइन सर्विस जैसे बैंकिंग या ईमेल में टू स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन आता है. ऐसे में इस ऑप्शन को हमेशा ऑन रखें. इसे ऑन रखने से आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते है. अपने डिवाइस में एंटीवायरस और सिक्योरिटी अपडेट रखेंअपने डिवाइस में एंटीवायरस और सिक्योरिटी अपडेट जरूर रखें. ऐसा करने से आप कभी भी फ्रॉड का शिकार नहीं होंगे. पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल ना करेंपब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से हमेशा बचें. इस तरह के वाई-फाई का इस्तेमाल करने से भी आपका फोन हैक हो सकता है और आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है.
You may also like
जो शख्स पत्नी के साथ हैवानियत करने वालों के खिलाफ लड़ता रहा, उसे उसने ही दिया दर्दनाक धोखा, मैनपुरी का चौंकाऊ केस ⤙
पहलगाम हमले के बाद दो मुल्कों के विवाद में घिरी डेढ़ साल की आदर्शिनी, मां को छोड़कर लौटना होगा पाकिस्तान
kamjori kaise dur kare: बड़ी से बड़ी मर्दाना कमजोरी को खत्म कर देती हैं ये दो चीजे, पार्टनर के सामने नहीं झुकाना पड़ेगा सिर
'धमाल 4' के क्लाइमैक्स पर आया बड़ा अपडेट
पहलगाम में हुए हमले के बाद सलमान खान ने 'द बॉलीवुड बिग वन' टूर फिलहाल टाला