नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर मार्केट के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी 50 में मंगलवार को 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. ऐसा वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों, हाल ही में हुई बढ़त के बाद निवेशकों द्वारा प्रॉफिट बुकिंग और बड़े निवेशकों के बीच सतर्कता के कारण हुआ.बीएसई सेंसेक्स में 872 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 1.06 प्रतिशत के नुकसान के साथ 81,186 के लेवल पर बंद हुआ. दूसरी तरफ़ निफ्टी 50 भी अपने 25000 अंकों के साइकोलॉजिकल लेवल से नीचे आ गया और 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,683 के लेवल पर बंद हुआ.बाजार में गिरावट का असर लगभग सभी सेक्टर पर पड़ा और मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट आई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.65 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.96 प्रतिशत की गिरावट आई.बाजार में व्यापक बिकवाली देखी गई, जिससे निवेशकों को सिर्फ़ एक दिन में 5 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का नुकसान हुआ. बीएसई पर लिस्टिड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सेशन के लगभग 443.7 लाख करोड़ रुपये से गिरकर लगभग 438.5 लाख करोड़ रुपये हो गया. ये रहे टॉप गेनर और लूजर्सनिफ्टी 50 के टॉप गेनर को देखें तो इसमें सबसे ज़्यादा बढ़त कोल इंडिया के स्टॉक में देखी गई, जो 1.35 प्रतिशत तक बढ़ गया. इसके बाद ओएनजीसी में 1.09 प्रतिशत की बढ़त, टाटा स्टील में 0.72 प्रतिशत की बढ़त, हिंडल्को में 0.67 प्रतिशत की बढ़त, डॉ रेड्डीज में 0.43 प्रतिशत की बढ़त देखी गई. वहीं निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स में सबसे ज़्यादा बिकवाली इटरनल में देखी गई, जो 4.1 प्रतिशत तक लुढ़क गया. इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प में 3.33 प्रतिशत की गिरावट, बजाज ऑटो में 3.24 प्रतिशत की गिरावट, श्रीराम फाइनेंस में 2.87 प्रतिशत की गिरावट और मारुति सुजुकी में 2.71 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. सेक्टोरल इंडेक्सलगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए, लेकिन सबसे ज़्यादा बिकवाली निफ्टी इंडिया डिफेंस में देखी गई, जो निवेशकों के प्रॉफिट बुकिंग के कारण 2.38 प्रतिशत तक लुढ़क गया. इसके बाद निफ्टी ऑटो में 2.17 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 1.87 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.
You may also like
डीडीसी डोडा ने जीएचएसएस चिल्ली-भल्लेसा में स्पेस, एसटीईएम लैब का किया उद्घाटन
खड़ी ट्रेलर में बस की टक्कर ,बस में सवार पांच व्यक्ति घायल
कृषि उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने में अनुसंधान की महत्वपूर्ण भूमिका : कृषि मंत्री
धू-धू कर जल उठा मुंगराबादशाहपुर थाना, कई गाड़ियां जलकर खाक
हिन्दी में विधिक जानकारी के लिए हुआ पुस्तक का प्रकाशन : मुख्य न्यायाधीश