नई दिल्ली: भारत की एक प्रमुख सरकारी तेल और गैस कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में 2,18,899 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो पिछले साल के मुकाबले 1.19% कम है. पिछले साल की समान तिमाही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कंपनी ने 2,21,533 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इंडियन ऑयल कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 153% ऊपर 7,264.85 करोड़ पर पहुंच गया. बता दें कि दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान ये करीब 2,873.53 करोड़ था. इसी तिमाही के दौरान पिछले साल ये ₹4,837.69 करोड़ था. इंडियन ऑयल डिविडेंडइंडियन ऑयल ने डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने हर शेयरधारक को प्रति शेयर 3 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान किया है. बता दें कि कंपनियां अपने मुनाफे के कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स को भी देती हैं. आज यानी 30 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजों के बाद इंडियन ऑयल का शेयर 1.08% चढ़कर 137.25 पर बंद हुआ.
- बीते 5 दिन में यह 1.10% गिरा है
- वहीं 6 महीने में 3.77% गिरा है
- जबकि एक साल में 18.71% गिरा है.
You may also like
पाणिग्रहण संस्कार का भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
विदेश से 35वें दिन घर पहुंचा शिवेंद्र का शव, मचा कोहराम
जातिगत जनगणना पर केंद्रीय कैबिनेट के फैसले पर विपक्ष ने जताई खुशी, बताया एकता की जीत
चहल के हैट्रिक सहित चार विकेटों की बदौलत पंजाब ने चेन्नई को 190 रन पर रोका
बेकाबू एसयूवी पेड़ से टकराई, चालक की मौत