दिल्ली में नई भाजपा सरकार बनने के बाद दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली को विकसित बनाने के लिए कई प्रयास कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने अब तक कई बड़े कदम उठाए हैं. साथ में वह दिल्ली में परिवहन को बेहतर करने पर भी काफी काम कर रही है. अब दिल्ली में मई- जून में आने वाली भयानक गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नई तैयारी की है. इसके लिए सरकार ने दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत के लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं, जो कि आने वाले 30 दिनों में पूरे कर दिए जाएंगे. आइए जानते हैं. गर्मी से राहत के लिए दिल्ली सरकार का नया प्लानदिल्ली सरकार अब लोगों के लिए बस स्टैंड और बस टर्मिनलों पर स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर लगाने वाली है. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. आने वाले 30 दिनों में यह काम पूरा कर दिया जाएगा. इस प्लान में परिवहन विभाग भी शामिल है. विभाग ने 25 बस क्यू शेल्टर और 16 बस टर्मिनलों पर स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर लगाने की योजना बनाई है. दिल्ली सरकार के समर एक्शन प्लान के तहत यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाएगा.स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर में हर घंटे 100 लीटर आरओ फिल्टर हुआ ठंडा पानी उपलब्ध होगा. यह वाटर कूलर एआई कैमरा से लैस होंगे, जो लोगों की निगरानी भी करेंगे. इसमें एक डिजिटल स्क्रीन भी होगी और एआई सिस्टम को रिमोट मॉनिटरिंग के लिए डैशबोर्ड से जोड़ा जाएगा. कितनी होगी लागत7 फीट ऊंचाई वाले स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर को बस क्यू शेल्टर पर लगाने की की लागत 2.10 करोड़ रुपये और टर्मिनल पर लगाने की लागत 72 लाख रुपये है.
You may also like
बारिश से छत्तीसगढ़ में लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत
मेरठ की सना को पाकिस्तानी अधिकारियों ने बॉर्डर से लौटाया, कराची में है ससुराल
वह मंदिर जहां हुआ था मां दुर्गा-महिषासुर का भीषण युद्ध, पहाड़ी पर आज भी है मां के पैरों के निशान ⤙
Washing Hair During Periods : (क्या पीरियड्स के दौरान बाल धोना सुरक्षित है?)
युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू, शिक्षा सचिव ने जारी किया पत्र