मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बोमन ईरानी, जैकलीन फर्नांडिस, अनुषा मणि और मशहूर और दिग्गज गायक नितिन मुकेश नजर आ रहे हैं, जो 1970 की सुपरहिट फिल्म 'मेरा नाम जोकर' का लोकप्रिय गाना 'जीना यहां मरना यहां' गा रहे हैं। इस आइकोनिक गाने में एक्टर के पिता नितिन मुकेश ने अपनी मधुर आवाज दी थी।
नील नितिन मुकेश ने इंस्टाग्राम पर 'जीना यहां मरना यहां' गाने की इस जादुई परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ''वेब शो 'है जुनून' की शानदार प्री-लॉन्च पार्टी रखी गई थी। हमने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ ये खास पल सेलिब्रेट किया। शो की पूरी टीम, खासकर प्रोड्यूसर्स आदित्य भाट और सागर ठाकुर ने बहुत सम्मान और प्यार दिखाया। पापा, आप जैसे हैं, वैसी ही आपकी मौजूदगी हमारे लिए सबसे बड़ी बात है, निःस्वार्थ और मजबूत... आपकी मौजूदगी के बिना ये पूरा अवसर अधूरा सा लगता। आपने इसमें चमक बिखेर दी।''
इसके अलावा, एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ मजेदार और दिलचस्प पोस्ट्स शेयर किए। पहले पोस्ट में जैकलीन के साथ फनी बूमरैंग वीडियो थी। इस पर नील ने कैप्शन में लिखा, ''हमें दोष मत दो। प्रमोशन आमतौर पर ऐसा ही करते हैं।'' वहीं दूसरे पोस्ट में वह बोमन ईरानी के साथ दिखे और कैप्शन में लिखा, ''मैं इनसे बहुत प्यार करता हूं। मैं आपको बहुत प्यार करता हूं बोमन ईरानी सर।''
बता दें कि 'मेरा नाम जोकर' फिल्म 18 दिसंबर 1970 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गाने 'जीना यहां मरना यहां' को फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन राज कपूर पर फिल्माया गया था। इस फिल्म को बनाने में राज कपूर को 6 साल लग गए थे। इसके लिए उन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था। कहा जाता है कि उन्होंने फिल्म को बनाने के लिए अपना घर भी गिरवी रख दिया था। इस फिल्म में सिमी ग्रेवाल ने मैरी की भूमिका निभाई थी। इनके अलावा, फिल्म में मनोज कुमार, ऋषि कपूर और दारा सिंह भी अहम भूमिकाओं में दिखे थे।
--आईएएनएस
पीके/केआर
You may also like
जुलाई 2025 में बढ़ेगा DA? जानें केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों की उम्मीदें
अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए करुण नायर का समर्थन किया : 'वह भारत के अगले नंबर 4 हो सकते हैं'
स्नेहा उल्लाल की ऐश्वर्या राय से तुलना: फिल्म निर्माताओं का खुलासा
माँ लक्ष्मी की होगी अखण्ड कृपा दृस्टि, मिलेगी उलझनों से मुक्ति संकट होंगे दूर
Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम