महादेव, जिन्हें देवों का देव माना जाता है, की भक्ति करने वालों की संख्या विश्वभर में बहुत है। भक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न उपाय करते हैं और उनकी पूजा में लीन रहते हैं। हर भक्त की इच्छा होती है कि भोलेनाथ उनकी भक्ति से जल्दी प्रसन्न हों और उनका आशीर्वाद सदैव बना रहे। लोग अपने जीवन की कठिनाइयों को दूर करने के लिए भगवान शिव की आराधना करते हैं। कहा जाता है कि जिनकी भक्ति से महादेव प्रसन्न होते हैं, उनके जीवन के सभी संकट समाप्त हो जाते हैं।
सावन माह का आगमन
इस वर्ष जुलाई का महीना विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसी महीने में भगवान शिव की आराधना का पवित्र सावन माह शुरू होने जा रहा है। यह महीना भगवान शिव के लिए अत्यंत प्रिय है, और भक्त इस दौरान विभिन्न उपायों के माध्यम से उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। सावन का महीना 17 जुलाई 2019 से आरंभ हो रहा है।
सावन में किए जाने वाले उपाय
सावन के इस पवित्र महीने में कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो महादेव आपकी सभी इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं सावन महीने के कुछ प्रभावी उपाय:
सावन माह में करें यह उपाय, आपकी हर इच्छा महादेव करेंगे पूरी

- यदि आप चाहते हैं कि आपकी अधूरी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी हों, तो सावन में रोजाना 21 बेलपत्र पर चंदन से “ओम नमः शिवाय” लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें।

- यदि आपके परिवार में कोई समस्या है, तो सावन में रोज सुबह गौमूत्र का छिड़काव करें और गुग्गुल की धूप दिखाएं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी।
- यदि विवाह में बाधाएं आ रही हैं, तो सावन में रोजाना शिवलिंग पर केसर मिला दूध अर्पित करें। इससे विवाह के योग बनते हैं।
- सावन में नंदी बैल को हरा चारा खिलाने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलती है।

- सावन में निर्धन लोगों को भोजन कराने से घर में अन्न की कमी नहीं होती और पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।

- मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने से धन लाभ के योग बनते हैं। इस दौरान भगवान शिव का ध्यान करें।
- दूध में काले तिल मिलाकर चांदी के लोटे से शिवलिंग पर अर्पित करने से सभी बीमारियों से छुटकारा मिलता है।
You may also like
सावन विशेष : 8 महीने जलमग्न रहता है ये शिवालय, पांडव निर्मित मंदिर के नीचे हैं 'स्वर्ग की सीढ़ियां'
त्वचा रोगों से लेकर पाचन तक, जाने कृष्ण सारिवा के अद्भुत लाभ
सोने की कीमत 1.01 लाख रुपए प्रति दस ग्राम के करीब, चांदी के दाम हुए कम
बिहार : मां जानकी मंदिर बनने को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, मोदी सरकार का जताया आभार
रक्षा जरूरतों के लिए देशभर की आईआईटी में 'मानेकशॉ केंद्र' आईआईटी गुवाहाटी की पहल