बाबा सिद्दीकी हत्या मामला: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से संबंधित चार्जशीट में मुंबई क्राइम ब्रांच ने हत्या की साजिश के लिए धन के स्रोत का खुलासा किया है।
चार्जशीट में बताया गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए 17 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिसमें सबसे अधिक फंडिंग महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से हुई।
महाराष्ट्र और यूपी से फंडिंग का खुलासा
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान जो मनी ट्रेल सामने आया है, उसके अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े व्यक्तियों ने अनमोल बिश्नोई और शुभम लोनकर के निर्देश पर कर्नाटक बैंक में खोले गए खातों में पैसे जमा किए।
चार्जशीट में यह भी बताया गया है कि गुजरात के आणंद में सलमान वोहरा के नाम से खोले गए कर्नाटक बैंक के खाते में पैसे ट्रांसफर करने की जिम्मेदारी शुभम लोनकर को दी गई थी। वहीं, उत्तर प्रदेश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का स्लीपर सेल गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों में विभिन्न सीडीएम (कैश डिपॉजिट मशीन) का उपयोग करके पैसे भेज रहा था।
देशभर से जुटाए गए पैसे
एक अधिकारी ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए दी गई सुपारी की राशि का लगभग 60 से 70 प्रतिशत फंडिंग इन्हीं दो राज्यों से हुई थी। सूत्रों के अनुसार, 17 लाख रुपये की पूरी फंडिंग देश के विभिन्न हिस्सों से की गई है, जबकि विदेश से फंडिंग के कोई संकेत नहीं मिले हैं।
जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ पैसे हवाला के माध्यम से भी आरोपियों तक पहुंचे थे। क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र से हुई फंडिंग की मनी ट्रेल का पता लगा लिया है, लेकिन यूपी से हुई फंडिंग की कड़ियों को अभी तक नहीं जोड़ पाई है।
You may also like
Flipkart Deal: Motorola Edge 50 Pro Now Under ₹30,000 With AI Selfie Camera and Flagship Features
पहलगाम आतंकी हमला: सीमा के पास 'राफेल' विमानों ने भरी उड़ान! पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए 'मिशन अटैक'?
शर्मनाक! पति ने भाइयों के साथ मिलकर पत्नी संग ये क्या किया.. तड़प-तड़पकर तोड़ी जान, पेट से निकला बेलन ♩ ♩♩
सरकार की नई पेंशन योजनाएं: विधवाओं, दिव्यांगों और वृद्धों के लिए राहत
कुत्ता बचाने के चक्कर में आर्टीका कार टेम्पो से टकराई टेंपो सवार 7 घायल ,3 की हालत गंभीर