क्या आपने कभी 11 करोड़ रुपये के भैंसे 'अनमोल' के बारे में सुना है? यदि नहीं, तो आइए मिलते हैं इस अद्भुत भैंसे से, जो राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हरियाणा के सिरसा से आए इसके मालिक हरविंदर सिंह ने इसकी कीमत 11 करोड़ रुपये बताई है।
हरविंदर का कहना है कि 8 साल के अनमोल ने अब तक 150 बच्चों को जन्म दिया है। यह मुर्रा नस्ल का भैंसा 5.8 फीट ऊंचा है और इसका वजन लगभग 1570 किलो है, जबकि पिछले साल इसका वजन 1400 किलो था। हरविंदर का दावा है कि वे हर महीने अनमोल का 8 लाख रुपये का सीमन बेचते हैं, जिससे पैदा होने वाले भैंसों का वजन 40 से 50 किलो होता है।
अनमोल की देखभाल पर हर महीने 2.5 से 3 लाख रुपये खर्च होते हैं। इसकी डाइट में रोजाना एक किलो घी, पांच लीटर दूध, एक किलो काजू-बादाम, छोले और सोयाबीन शामिल हैं। इसके साथ दो लोग हमेशा रहते हैं, जिन्हें अलग से वेतन दिया जाता है।
2022 में अनमोल की कीमत 2.30 करोड़ रुपये आंकी गई थी, लेकिन इस बार इसकी कीमत 11 करोड़ रुपये बताई गई है।
पुष्कर मेले का महत्व भी अद्वितीय है। मान्यता है कि कार्तिक माह की एकादशी से पूर्णिमा तक भगवान ब्रह्मा ने पुष्कर में यज्ञ किया था, जिसके दौरान 33 करोड़ देवी-देवता भी पृथ्वी पर मौजूद रहे। इसी कारण पुष्कर मेले का विशेष महत्व है।
You may also like
भारत आने की फिराक में था ISI हैंडलर इकबाल, हरियाणा से पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस नोमान के घर में मिले दस्तावेज
Aaj Ka Panchang : आज है अपरा एकादशी व्रत, इस वायरल वीडियो में जानिए शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिनभर के ज्योतिषीय योग
'केस मैनेज कर दीजिए सर…' महिला के कहने पर दरोगा बोले- 50 हजार रुपये लगेंगे, रिश्वत लेते विजिलेंस ने पकड़ा
उत्तराखंड का मौसम 23 मई 2025: पर्वतीय क्षेत्रों में बरसेंगे बादल, मैदानी इलाकों में हल्की बौछार पड़ेगी, अलर्ट जारी
आज का मीन राशिफल, 23 मई 2025 : आज मिल सकती है अच्छी डील, बस गुस्से को कंट्रोल में रखें