पैसे के लालच में कभी-कभार इंसान ऐसा कुछ बैठता है कि उसकी पूरी जिंदगी ही बर्बाद हो जाती है. उत्तर प्रदेश मेरठ में रहने वाले 34 साल के इम्तियाज का सपना था कि वो बड़ा क्रिकेटर बने. वो क्रिकेटर तो बना मगर उसे एक दिन ऐसी इंजरी हुई कि आगे क्रिकेट खेल न पाया. फिर उसने जुर्म की वो राह पकड़ी, जिसके चलते अब वो सलाखों के पीछे है. इम्तियाज पर कई मुकदमे दर्ज हैं.
आरोप है कि इम्तियाज आते-जाते लोगों पर अपनी बहन से छेड़छाड़ का आरोप लगाता था. फिर पुलिस का डर बैठा कर उन्हें लूट लिया करता था. हाल ही में मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में भी इम्तियाज ने एक व्यक्ति को रोक कर बहन से छेड़छाड़ का आरोप लगाया और धोखे से हाथ का कड़ा लेकर भाग गया. इसकी शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इम्तियाज ने कई राज उगले.
क्रिकेटर को ले डूबी प्रधानी
पुलिस ने इम्तियाज को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की. इम्तियाज ने बताया- मैं कानपुर से अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए सलेक्ट हो गया था, लेकिन चोट लगने के कारण क्रिकेट नहीं खेल पाया. इसके बाद उसने गांव का प्रधान बनने की ठान ली. चुनाव के लिए कर्ज लिया, मगर वो भी हार गया. ऐसे मैं लोगों का कर्जदार बन गया. इम्तियाज पर इतना कर्ज चढ़ गया कि उसने आते-जाते लोगो के साथ लूट करनी शुरू कर दी और अपराधी बन गया.
आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे
पुलिस ने बताया- इम्तियाज अपनी बहन और परिवार के अन्य लोगों के साथ छेड़छाड़नी का आरोप लगाते हुए लोगों को डराता था. फिर उसने कीमती सामान लूटकर भाग जाता था. इम्तियाज पहले भी जेल जा चुका है. इम्तियाज पर मुजफ्फरनगर, बागपत और गाजियाबाद के थानों में आधा दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
You may also like
ड्रीमफोक्स कंपनी को बड़ा झटका, इन तीन कंपनियों ने खत्म किया अपनी एयरपोर्ट लाउंज सर्विस का कॉन्ट्रैक्ट
तोता उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनों में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य`
IND vs CHN Highlights Asia Cup: भारत ने चीन को 19वीं बार रौंदा, कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक से हार के लिए मजबूर 'दुश्मन'
AFG vs PAK Match Prediction, UAE Tri-Series 1st T20: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए मैच प्रीडिक्शन और संभावित XI
सितंबर 2025 में स्कूल छुट्टियों का त्योहारों से जुड़ाव