अगर आप भी अपने कान की मैल साफ करने के लिए इयर बड का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए। इयर बड आपके कान को नुकसान पहुंचा सकती है। इसके कारण कान के पर्दे फट सकते हैं, सुनने की क्षमता कम हो सकती है या फिर कान से जुड़ी कोई और प्रॉब्लम हो सकती है। आइए जानते है क्या कहते हैं स्पेशलिस्ट… ENT स्पेशलिस्ट डॉ. गुणवंत यशलहा का कहना है कि आमतौर पर कान की मैल साफ करने की कोई जरूरत नहीं होती क्योंकि ये कान में धूल मिट्टी जाने से बचाव करती है और समय-समय पर कान की बनावट के कारण खुद ही साफ हो जाती है। जानिए ऐसे 8 कारण जो बताते हैं कि इयर बड से कान साफ करना क्यों नुकसानदायक है। 1 – बार बार इयर बड डालने से कान की नली का छेद चौड़ा हो जाता है. इससे कान में ज्यादा धुल-मिटटी जाकर नुकसान पंहुचा सकती है. 2 – इयर बड से कई बार मैल बाहर निकलने की बजाय अंदर पुश होकर पर्दे तक पहुच जाता है. इससे कम सुनाई देना, कान में सिटी बजने जैसी प्रॉब्लम हो सकती है. 3 – कान का पर्दा काफी नाजुक होता है. इयर बड जैसी कोमल चीजे भी उसे नुकसान पहुचा सकती है. इससे कान के अंदर की स्किन छिल सकती है. 4 – इयर बड की रुई काम के अंदर रह जाने से नहाने के दौरान कान में गया पानी रुई सोख लेती है और फंगल इन्फेक्शन हो सकता है 5 – अनजाने में इयर बड कान के अंदर तक चला जाता है और कान के पर्दे को नुकसान पंहुचा सकता है 6 – इयर बड से मेल निकालने की कोशिश में कान में खुजली हो सकती है इससे बार-बार कान में कुछ न कुछ डालने की आदत पड़ सकती है. 7 – पुरानी और गंदी इयर बड से मैल निकालने की कोशिश में कान में और गन्दी जा सकती है इससे इन्फेक्सन हो सकता है 8 – कान के मैल का चिपचिपापन अंदर पर्दे तक धुल और गन्दी पहुचाने से पहले ही रोक लेता है. इसे साफ कर देने से गन्दी पर्दे तक पहुच कर नुकसान कर सकती है अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जन-जागरण के लिए इसे अपने Whatsapp और Facebook पर शेयर करें
You may also like
MAH MBA CET 2025 Answer Key to Be Released Soon: Check Key Dates, How to Download
माता-बहनों की मासिक धर्म की सभी समस्याओं का उपाय। ⤙
उत्तर प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स की बदल रही जिंदगी, 19.92 लाख से अधिक को मिला 'पीएम स्वनिधि' का लाभ
पेड़ से लटका मिला भाकपा-माले के कार्यकर्ता का शव, हत्या की आशंका
पहलगाम हमले के बाद बोले उमर अब्दुल्लाह- दोषियों को सज़ा दो, निर्दोष को नहीं