होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में अपनी प्रीमियम मिड-साइज मोटरसाइकिल रेंज को बढ़ाते हुए नई Honda CB350C का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इसकी कीमत ₹2,01,900 (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी गई है. यह रेट्रो क्रूजर बाइक अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते से सभी BigWing डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी. इसकी बुकिंग अब शुरू हो चुकी है.
₹2.02 लाख एक्स-शोरूम की कीमत पर यह बाइक भारत में मौजूद अन्य मिड-कैपेसिटी क्रूजर्स के बराबर है. बुकिंग होंडा की आधिकारिक वेबसाइट या BigWing डीलरशिप्स पर करवाई जा सकती है.
CB350 प्लेटफॉर्म, जिसे पहले Hness नाम से बेचा जाता था, अब CB350C नाम से आ रहा है. स्पेशल एडिशन में नया CB350C लोगो और फ्यूल टैंक पर स्पेशल एडिशन बैज दिया गया है. इसके अलावा फ्यूल टैंक, फ्रंट और रियर फेंडर पर नई स्ट्राइप्ड ग्राफिक्स दी गई हैं, जो इसे और भी रेट्रो-क्रूजर लुक देती हैं.
लुक और कलर ऑप्शनबाइक में क्रूजर की पहचान वाली सीधी राइडिंग पोजिशन बरकरार है, लेकिन इसमें नए कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. रियर पर क्रोम-फिनिश ग्रैब रेल और ड्यूल सीट (ब्लैक या ब्राउन) का विकल्प दिया गया है, जो चुने गए कलर स्कीम के हिसाब से मिलेगा. ग्राहक दो नए रंगों Rebel Red Metallic और Matt Dune Brown में से चुन सकते हैं, जो इसकी क्लासिक अपील को और उभारते हैं.
टेक्नोलॉजी और फीचर्स
इस स्पेशल एडिशन में क्लासिक स्टाइलिंग और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का मेल है. इसमें डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) को सपोर्ट करता है. इसके जरिए हेडसेट से कनेक्ट करने पर नेविगेशन और कॉलिंग की सुविधा मिलती है. बाइक में डुअल-चैनल ABS, असिस्ट और स्लिपर क्लच और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल दिया गया है, जो फिसलन भरी सतह पर व्हील स्लिप को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की गाड़ियों जैसे बुलेट और क्लासिक से होता है.
You may also like
मोहसिन नकवी ने माना अपना कसूर, एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर BCCI से मांगी माफी
सेकेंड हैंड iPhone खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 5 चीजें, वरना होगा बड़ा नुकसान
पंजाब में वॉट्सअप पर ये मेसेज फैला- “कर्फ्यू लगने वाला है, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, अपनी गाडियाँ फूल करालो…” पढ़ें आगे
IND vs WI Test Live Telecast: भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रहा है टेस्ट का रोमांच, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच
GPS Alternative : अब हर मोबाइल लोकेशन होगी पिनपॉइंट, एयरटेल की AI तकनीक बदलेगी दुनिया