अगली ख़बर
Newszop

मुझे माफ कर दो… औकात में आए मोहसिन नकवी, एशिया कप ट्रॉफी विवाद में BCCI के सामने टेके घुटने

Send Push


Mohsin Naqvi Apologizes to BCCI: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत की शानदार जीत के बाद ट्रॉफी ड्रामे ने सबका ध्यान खींचा. एसीसी अध्यक्ष और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने भारतीय खिलाड़ियों को ट्रॉफी देने की जिद की, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इनकार कर दिया. विवाद बढ़ने पर नकवी मैदान से गायब हो गए और बाद में भारत से माफी मांगनी पड़ी.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल फाइनल में ट्रॉफी विवाद पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ, देश के गृह मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने फाइनल के बाद ऐसी हरकत की जिसने न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी क्रिकेट दुनिया को हैरान कर दिया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और खिलाड़ियों ने नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद नकवी की किरकिरी हर जगह होने लगी. अब इस पूरे विवाद के बाद नकवी ने आखिरकार भारत से माफी मांग ली है.

ट्रॉफी विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी की तैयारी थी. लेकिन इसी दौरान विवाद खड़ा हो गया. भारतीय टीम ने पहले ही साफ कर दिया था कि कप्तान सूर्यकुमार यादव किसी भी कीमत पर नकवी से ट्रॉफी ग्रहण नहीं करेंगे. भारत की इस स्थिति के बावजूद नकवी जिद पर अड़े रहे और ट्रॉफी हाथों से देने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और भारतीय खिलाड़ी बिना ट्रॉफी लिए ही स्टेज पर जश्न मनाने लगे.

नकवी की हरकत से सभी नाराज
फाइनल मुकाबले के बाद जब नकवी मैदान पर ट्रॉफी लेकर खड़े रहे तो खिलाड़ियों और फैन्स की नज़रें उन पर टिक गईं. भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया तो नकवी अलग-थलग पड़ गए. इसके बाद उन्होंने ट्रॉफी और मेडल अपने लोगों को देकर मैदान से बाहर भेज दिया और खुद भी गायब हो गए. यह नजारा पूरी दुनिया ने देखा और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना शुरू हो गई. पाकिस्तान में भी फैन्स और पूर्व खिलाड़ियों ने नकवी की इस हरकत को शर्मनाक बताया.

नकवी की हरकत के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों का जश्न फीका नहीं पड़ा. कप्तान सूर्यकुमार यादव और पूरी टीम ने स्टेज पर बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया. खिलाड़ियों ने मैदान में झंडे लहराए, डांस किया और फैंस के साथ खुशी बांटी. इस दौरान स्टेडियम में नकवी और पाकिस्तान टीम के खिलाफ जमकर हूटिंग हुई. दर्शक लगातार इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे थे. यह नज़ारा साफ दिखा गया कि खिलाड़ियों के लिए असली ट्रॉफी उनके खेल और जीत की खुशी थी.

BCCI और ACC की सख्त प्रतिक्रिया
नकवी की हरकत का असर प्रशासनिक स्तर पर भी दिखा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल की अगली बैठक में नकवी को जवाब देना होगा. ट्रॉफी और मेडल को अपने होटल ले जाना प्रोटोकॉल का गंभीर उल्लंघन माना गया. दरअसल, एसीसी के नियमों के मुताबिक, ट्रॉफी सीधे एसीसी ऑफिस में जानी चाहिए थी, लेकिन नकवी ने इसे निजी स्वार्थ और राजनीतिक संदेश के तौर पर इस्तेमाल करने की कोशिश की. इस घटना ने उनके अध्यक्ष पद पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

माफी के बाद भी विवाद शांत नहीं
लगातार आलोचना और दबाव झेलने के बाद मोहसिन नकवी ने आखिरकार भारत और एसीसी से माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि उनका इरादा भारतीय खिलाड़ियों को आहत करने का नहीं था. हालांकि, माफी के बावजूद विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. भारतीय क्रिकेट जगत ने साफ कहा है कि इस तरह की हरकतें एशियन क्रिकेट की साख को नुकसान पहुंचाती हैं. कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि नकवी को एसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें