Next Story
Newszop

इन कुत्तों-कमीनों को हमें… पहलगाम हमले के 48 घंटे बाद ओवैसी ने ये क्या कह दिया..

Send Push

हैदराबाद/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस बीच AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है।

हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि इन कुत्ते-कमीनो ने मजहब पूछकर निर्दोष लोगों की हत्या की है। ओवैसी ने कहा कि इन आतंकियों ने जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया है।

इसे जड़ से मिटाना होगा

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि पहलगाम हमला पूरी मानवता पर प्रहार है। हमें इस आतंकवाद की जड़ निकालनी ही होगी। हमें इस आतंकवाद को जड़ से मिटाना होगा।

जिम्मेदारी तय होनी चाहिए

इसके साथ ही ओवैसी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। पर्यटन स्थल पर कोई भी पुलिस या फिर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का कैंप नहीं था। वहां जवानों को मौके पर पहुंचने में 40 से ज्यादा मिनट लग गए। हमें जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें-
Loving Newspoint? Download the app now