हैदराबाद/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस बीच AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है।
हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि इन कुत्ते-कमीनो ने मजहब पूछकर निर्दोष लोगों की हत्या की है। ओवैसी ने कहा कि इन आतंकियों ने जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया है।
इसे जड़ से मिटाना होगाअसदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि पहलगाम हमला पूरी मानवता पर प्रहार है। हमें इस आतंकवाद की जड़ निकालनी ही होगी। हमें इस आतंकवाद को जड़ से मिटाना होगा।
जिम्मेदारी तय होनी चाहिएइसके साथ ही ओवैसी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। पर्यटन स्थल पर कोई भी पुलिस या फिर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का कैंप नहीं था। वहां जवानों को मौके पर पहुंचने में 40 से ज्यादा मिनट लग गए। हमें जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें-You may also like
पाकिस्तान शिमला समझौते से बाहर होकर भारत का कितना नुक़सान करेगा, जानिए एक्सपर्ट से
“12 Bor” गाना: हरियाणा की मिट्टी की महक और दिलों को छू लेने वाला संगीत!
हमले में नाबालिग भी शामिल, कैमरा लगाकर आए थे और सेल्फी ले रहे थे; मृतक का चश्मदीद बेटा बोला….
बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की हिट फिल्म 'बॉर्डर' से आगे निकल गई है 'जाट', साउथ में सबसे अधिक है इसका जलवा
रक्सौल के प्रतीक ने समुद्र तल से 4130 मीटर ऊँचे नेपाल के अन्नपूर्णा बेस कैम्प पर लहराया तिरंगा