करनाल : करनाल जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है। यहां पर एक व्यक्ति को बेहरमी से पीटा गया। यहां तक कि उसको पेशाब भी पिलाया गया जबकि लोगों ने उसको बंधक बनाया और थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया।
जानकारी के मुताबिक बल्हेड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय हारून सात बच्चों का पिता है। कुछ दिन पहले वह अपनी विवाहिता साली को लेकर भाग गया था। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । इस घटना से भड़के लड़की के परिजनों ने हारून का घरौंडा से अपहरण कर लिया और उसे अपने डेरे में लेकर चले गए। पीड़ित हारून ने बताया कि यहां एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और उसे मानवीय यात्राएं दी गई। हारुन का आरोप है कि उसके गले में जूतों का हार डालकर पेशाब पिलाया गया और कई तरह से प्रताड़ित किया गया। हारून ने न्याय की मांग की है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हारून ने अपनी साली को भगाया था। इस अपराध के लिए उसे कानूनी तरीके से सजा दी जानी चाहिए थी लेकिन कुछ लोगों ने अपनी अदालत लगाकर उसे बेईज्जत किया और उसकी वीडियो बनाकर कर वायरल की।
You may also like
नदी के पानी पर चलती दिखी महिला तो पूजने लगे लोग, सच्चाई जान लोगों ने पकड़ लिया सिर … ˠ
अस्पताल में गर्भवती महिला की मदद के लिए कोई नहीं आया सामने, खुद ही करनी पड़ी डिलीवरी ˠ
प्रेमी युगल के शव नीम के पेड़ पर लटके मिले, आत्महत्या का संदेह
शादी का बाद अचानक कैसे बढ़ जाता है लड़कियों का वजन? ये हैं 6 बड़ी वजहें “ ˛
ब्रह्मपुत्र: भारत की अनोखी नदी जो पिता कहलाती है