देश में धर्मांतरण के लिए दबाव के कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. पुलिस ऐसे मामलों पर एक्शन भी लेती है. उत्तर प्रदेश के बरेली में भी पुलिस ने एक युवती की तहरीर पर धर्म परिवर्तन और निकाह का दबाव बनाने वाले युवक पर एक्शन लिया है. युवती ने बताया था कि उस पर आरोपी ने लोहे की रोड से हमला भी किया था.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी राइयान उर्फ बिट्टू करीब सात महीने से उसे फोन कॉल कर परेशान कर रहा था. वह बार-बार फोन करके युवती से धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की जिद करता था. कहता था- मुझसे निकाह करो और मुसलमान बनो. युवती ने उसे कई बार मना किया, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. युवती ने बताया कि आरोपी के परिवार वाले भी इस साजिश में शामिल थे और लगातार उस पर दबाव बना रहे थे. परेशान होकर युवती ने रविवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राइयान को 2 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया.
दुकान पर आई युवती पर किया हमला
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह शास्त्री मार्केट, जवाहर होटल वाली गली में रहता है. उसकी पढ़ाई कक्षा पांच तक ही हुई है और वह मिक्सी रिपेयरिंग का काम करता है. आरोपी ने बताया कि कुछ महीने पहले जब युवती अपनी मिक्सी ठीक कराने उसके पास आई थी, तो उसने बहाने से उसका मोबाइल नंबर ले लिया था. इसके बाद से वह फोन पर बातचीत करके युवती को परेशान करता रहा. छह सितंबर को युवती फिर उसकी दुकान पर पहुंची तो दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड से युवती पर हमला कर दिया.
युवती ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और हमले में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड भी बरामद कर ली. कोतवाल अमित पांडेय ने बताया कि आरोपी राइयान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा जाएंगा.
युवती के समर्थन में खड़े हुए हिंदू संगठन
इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने पीड़िता के पक्ष में कोतवाली पर पहुंचकर धरना दिया. उन्होंने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की और युवती को सुरक्षा देने की बात कही. संगठनों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं, इसलिए दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अधिकारीओ का कहना है कि अगर परिवार के अन्य सदस्यों की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी.
You may also like
पटना में एकतरफा प्यार का भयावह 15 साल की छात्रा 7 दिन बाद बरामद, आरोपी गिरफ्तार
कांतारा ने तोड़ा 'बाहुबली' व 'सालार' का रिकॉर्ड; आमिर-रजनीकांत की इन फिल्मों को भी पीछे छोड़ा
सगी मां पर डोल गया बेटे का दिल,` शराब का चढ़ा सुरूर तो… फिर मिली ऐसी खौफनाक सजा!
What Is IRCTC Scam In Hindi: क्या है आईआरसीटीसी घोटाला?, लालू यादव, राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी के लिए इस मामले में आज का दिन है अहम
मौसम में फिर आया बदलाव, महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से बारिश की संभावना