Lyudmila Pavlichenko: ल्यूडमिला पावलिचेंको इतिहास की सबसे खतरनाक महिला स्नाइपर मानी जाती हैं. उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में रेड आर्मी के लिए कई मिशनों में हिस्सा लिया और सैकड़ों दुश्मनों को निशाना बनाया. उनके साहस, धैर्य और युद्ध कौशल ने उन्हें खास बनाया.
दूसरे विश्व युद्ध में कई योद्धाओं ने अपनी बहादुरी दिखाई, लेकिन ल्यूडमिला पावलिचेंको का नाम सबसे अलग है. वह न केवल सोवियत संघ की गर्वित सैनिक बन गईं, बल्कि दुनिया की सबसे घातक महिला स्नाइपर के रूप में भी जानी गईं.
ल्यूडमिला का जन्म 1916 में यूक्रेन में हुआ था. बचपन से ही उन्हें पढ़ाई और लक्ष्य पर ध्यान देने की आदत थी. उन्होंने जल्दी ही यह तय कर लिया कि वह अपने देश की सेवा करेंगी.
जब दूसरा विश्व युद्ध शुरू हुआ, तब ल्यूडमिला ने रेड आर्मी में शामिल होने का साहस दिखाया. उन्हें स्नाइपर के रूप में कठिन प्रशिक्षण मिला. सिर्फ निशाना साधना ही नहीं, बल्कि दुश्मन की चाल, दूरी और मौसम को समझने का हुनर भी सिखाया गया.
ल्यूडमिला ने युद्ध में अपने कौशल का लोहा मनवाया. उन्होंने सैकड़ों जर्मन सैनिकों को मार गिराया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके नाम पर 309 से ज्यादा दुश्मनों की मौत दर्ज है. वह सबसे खतरनाक मिशनों में भेजी जाती थीं और कई बार अपने साथियों की जान बचाई.
ल्यूडमिला सिर्फ बहादुर नहीं थीं, बल्कि उन्होंने यह भी दिखाया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों के बराबर हो सकती हैं. उनके जीवन से यह सीख मिलती है कि साहस और मेहनत से कोई भी मुश्किल काम संभव है.
You may also like
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए रोहित और विराट का चयन तय, गिल को आराम मिला तो कौन लेगा उनकी जगह?
100 रोटी 6 देसी मुर्गे 10 लीटर` दूध अकेले चट कर जाता था ये पहलवान आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई
नोएडा: रेरा ने बिल्डर के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, फर्जी आदेश के आधार पर लोन लेने की कोशिश, एफआईआर दर्ज
गोवा: पोंजी स्कीम मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 2 फ्लैट और 61.53 लाख रुपए की एफडी जब्त की
खंडवा सड़क हादसा : जीतू पटवारी की पीड़ित परिवारों से मुलाकात, एक करोड़ सहायता राशि की मांग