लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जेल में बंद एक कुंवारी लड़की के 25 दिन में ही गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। घटना के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने महिला कैदी के देखरेख के लिए डॉक्टरों की टीम लगा दी है। सवाल ये उठ रहा है कि आखिर 25 दिन पहले जेल में आई लड़की प्रेग्नेंट कैसे हो गई। साथ ही जब महिला कैदी जेल में लाई गई थी तो मेडिकल टेस्ट में डॉक्टरों को कुछ पता क्यों नहीं चला?
जानिए मामला क्या है?घटना नवंबर की ही है। कलवारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में एक युवती की मौत हो गई थी। मारपीट और भूत-प्रेत से जुड़े मामले में लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया। जेल भेजने से पहले युवती का मेडिकल परिक्षण किया गया था, उसमें सब कुछ सामान्य था लेकिन 25 दिन बाद ही कुंवारी लड़की प्रेग्नेंट हो गई, जिससे प्रशासन के होश उड़ गए।
लड़की ने दिखाई थी होशियारीपूरे मामले को लेकर जेल प्रशासन का कहना है कि लड़की ने होशियारी दिखाते हुए प्रेग्नेंसी की खबर छुपा ली थी। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान लड़की ने प्रेग्नेंसी कीट में यूरिन की जगह पर पानी डाल दिया था, इस वजह से रिपोर्ट गलत आई। उनसे जान बूझकर अपने प्रेग्नेंट होने की बात बताई। लड़की पिछले 3 महीने से प्रेगनेंट है। उसकी देखरेख के लिए डॉक्टरों की टीम नियुक्त की गई है। उसका नियमित चेकअप किया जा रहा है।
You may also like
मार्केट में गिरावट के बीच इन 5 स्मॉलकैप स्टॉक को अभी खरीदें, म्यूचुअल फंड और FII भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, 1 साल में 100% से ज़्यादा का दिया रिटर्न
Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा का अधिकारियों को निर्देश, इन कामों को प्राथमिकता से कर दें पूरा, नहीं तो....
कपिल सिब्बल ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, कहा- हम सरकार के साथ खड़े हैं
आरपीएससी ने जारी किया EO और RO परीक्षा परिणाम, यहां जानिए कटऑफ और रिजल्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस
दिलचस्प है 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' में 'चोर' का किरदार निभाना : सैफ अली खान