कर्नाटक के धर्मस्थला में कथित सामूहिक दफन की जांच (mass burial investigation) में SIT को आखिरकार कुछ सफलता हाथ लगी है. 31 जुलाई को छठवीं साइट की खुदाई में जांच टीम को मानव कंकाल के अवशेष मिले हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये अवशेष संभवत एक पुरुष के हो सकते हैं.
सफाई कर्मचारी के आरोपों के बाद जांच
ये जांच एक पूर्व सफाई कर्मचारी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद शुरू हुई. कर्मचारी ने दावा किया था कि 1998 से 2014 के बीच उसे महिलाओं और नाबालिग बच्चों के शवों को दफनाने और जलाने के लिए मजबूर किया गया था. दावा था कि इनमें से कई के साथ यौन उत्पीड़न किया गया था.
इस दावे के बाद कर्नाटक, खासतौर पर धर्मस्थला में हड़कंप मच गया. अदालत के आदेश के बाद SIT ने जांच शुरू की. सफाईकर्मी के दावों के आधार पर बीते कई दिनों से अलग-अलग जगहों पर खुदाई शुरू की गई. पांच साइटों पर कोई कंकाल या हड्डी नहीं मिली. लेकिन छठवीं साइट पर हड़्डियां मिलने का दावा किया गया है.
फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मौजूदगी में इन अवशेषों को सुरक्षित कर लिया गया है. इन्हें अब आगे की जांच के लिए भेजा गया है. सूत्रों के मुताबिक ये अवशेष बहुत ज्यादा सड़े हुए हैं. शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि इस स्थान पर दो शव दफन किए गए थे. SIT इसी आधार पर जांच कर रही है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले पांच अन्य साइट्स पर की गई खुदाई में कोई भी मानव अवशेष नहीं मिले थे. नेथ्रावती नदी के किनारे स्थित पहली साइट को 29 जुलाई को शिकायतकर्ता की मौजूदगी में खोदा गया. खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन का उपयोग करने के बावजूद कोई भी अवशेष नहीं मिला. शिकायतकर्ता ने कुल 15 संदिग्ध साइट्स की पहचान की थी. इनमें से आठ नेथ्रावती नदी के किनारे हैं, और बाकी हाईवे के पास या कन्यादी क्षेत्र में हैं.
You may also like
पटना पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज, बोले- बिहार आकर ऊर्जा से भर जाता हूं
राज्य के सभी 38 जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत के सहयोग से नेपाल में पेट्रोलियम पाइपलाइन विस्तार का काम शुरू
मणिपुर में समन्वित छापेमारी में तीन केसीपी, प्रीपाक के कैडर गिरफ्तार
फ़्लाइट में एक शख़्स को थप्पड़ मारने का मामला, इंडिगो एयरलाइंस ने जारी किया बयान