देश में लगातार प्रेम संबंध के चक्कर में पतियों के हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के नागपुर से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने प्रेम संबंध के चक्कर में अपने बीमार पति के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, 30 साल की आरोपी महिला का नाम दिशा रामटेक है. महिला का पति लकवे का शिकार था और उसका इलाज चल रहा था. इस बीच दिशा अपने आशिक आसिफ उर्फ राजा बाबू टायरवाला के टच में आई. लेकिन दिशा और आसिफ के बीच में उसका पति रुकावट बन रहा था. चंद्रसेन को अपनी पत्नी और आसिफ के संबंधों के बारे में पता चला. इस बात पर दोनों मे जमकर विवाद शुरू हो गया.
पत्नी ने पकड़ा और प्रेमी ने…
इस बात से परेशान होकर दिशा और आसिफ ने एक दिन भयंकर प्लानिंग की. एक दिन जब चंद्रसेन सो रहा था, चंद्रसेन की हत्या की साजिश रची गई. दिशा ने अपने पति को बिस्तर पर पकड़ा. आसिफ ने उसका चेहरा दबा दिया. वहीं महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत बीमारी के कारण हुई है.
पोस्टमार्टम में सच का पता चला
हालांकि मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गई. पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना गुनाह मान लिया. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले से मध्य प्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने हत्या करा दी थी. हत्या की साजिश सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर रची थी. जिसके बाद से ये मामला गर्माया हुआ है.
You may also like
छत्तीसगढ़: पांच किलोमीटर पैदल और नदी पार कर गांव वालों से मिलने पहुंचे कलेक्टर, सरकारी योजनाओं से कराया अवगत
बांग्लादेश: राजनीतिक दल हस्ताक्षर करने से पहले 'जुलाई नेशनल चार्टर-2025' के मसौदे की करेंगे समीक्षा
जीबीजी एक्ट : तेजस्वी सूर्या ने कहा, विकेंद्रीकरण की आड़ में बेंगलुरु शासन का पुनः केंद्रीकरण
बिहार विधानसभा चुनाव: 16 जिलों के 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम, पहली सूची जारी
बेटी ने इस्लाम छोड़ अपना लिया दूसरा धर्म` बौखलाया पिता ले आया पेट्रोल फिर धूं-धूं कर जल उठी लड़की