Next Story
Newszop

आज तो कई लोगों की नींद उड़ जाएगी…मोदी के मंच पर पहुंचे थरूर तो PM ने मारा कांग्रेस को ताना..

Send Push

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल दौरे पर हैं, जहां उन्होंने तिरुवनंतपुरम में विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में मंच पर कांग्रेस नेता शशि थरूर भी मौजूद रहे। ऐसे में प्रधानमंत्री ने इशारों इशारों में कांग्रेस पर निशाना साध दिया।

कई लोगों की उड़ेगी नींद

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से कहना चाहता हूं कि आप इंडिया ब्लॉक के एक मजबूत स्तंभ हैं। शशि थरूर भी यहां बैठे हैं। आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद में खलल डालने वाला है। इस दौरान सीएम विजयन के अलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर भी मंच पर मौजूद थे। ऐसे में पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शशि थरूर भी मंच पर बैठे हैं, आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद उड़ा देगा।

8,900 करोड़ में बना है पोर्ट

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ‘विझिनजाम इंटरनेशनल डीप वाटर मल्टीपर्पज सी पोर्ट’ राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी भी मौजूद रहे। केरल सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित किया गया है।

यूपी में तेज आंधियों के बीच आसमान में गरज रहे राफेल-सुखोई और मिराज, हाइवे पर उतरा लड़ाकू विमान

 

Loving Newspoint? Download the app now