जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही हर युवा शादी का सपना देखने लगता है। हर किसी को एक सुंदर बीवी की तलाश होती है। लेकिन आज के जमाने में लड़कों को अच्छी लड़कियां बड़ी मुश्किल से मिलती है। कई लोग तो शादी के लिए लड़कियां ढूंढते–ढूंढते सालों तक भटकते रहते हैं। ऐसे में उन्हें या तो सिंगल रहना पड़ता है या फिर किसी ठीक-ठाक सी दिखने वाली लड़की से शादी कर सेटल होना पड़ता है।
बुजुर्ग चाचा को मिली जवान दुल्हनजब हम शादी को लेकर नखरे करते हैं तो घर वाले हमें कहते हैं अभी जो लड़की मिल रही है उम्र बढ़ने पर वह भी नहीं मिलेगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बुजुर्ग चाचा से मिलाने जा रहे हैं जिनके पांव कब्र में लटक रहे हैं लेकिन उन्हें बीवी बड़ी जवान और हसीन मिली है। यह चाचा अपनी जवान बीवी से शादी कर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इनके चेहरे की मुस्कान छिपाए नहीं छिप रही है। अब इस शादी का वीडियो देख सिंगल लोग जल भूनकर राख हो रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखी जोड़ी वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं। दुल्हन तो यंग और खूबसूरत है लेकिन दूल्हा एक बुजुर्ग शख्स है। दुल्हन शादी के दौरान चुपचाप और गुमसुम है, लेकिन दूल्हे की स्माइल थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इस मजेदार वीडियो को psycho_biihari नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को देख लोग काफी मजे ले रहे हैं।
वीडियो देख सिंगल लोग हुए दुखीएक यूजर ने लिखा “घोड़ों को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश।” दूसरे ने कमेंट किया “हे भगवान अब तो मुझे उठा ले। अब इस दुनिया में जीने का और मन नहीं करता।” फिर एक कमेंट आता है “ऐसे वीडियो मत डाला करो भाई सच में दिल से बुरा लगता है।” तो चलिए बिना किसी देरी के आप भी यह मजेदार वीडियो देख लीजिए।
यहां देखिए बुड्ढा दूल्हा जवान दुल्हन
वैसे यह वीडियो सच में किसी शादी का है या फिर इसे सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
You may also like
ट्रंप राज में मची उथल-पुथल के बीच कैसे मिलेगा H-1B? भारतीय छात्र 5 स्ट्रैटेजी से पा सकते हैं US वर्क वीजा
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल