Next Story
Newszop

GST 2.0: 22 सितंबर से इतने सस्ते में मिलेगी Maruti Wagonr! बचेंगे हजारों रुपए, देखें वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट

Send Push

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है. कंपनी ने जीएसटी 2.0 के तहत वैगन आर की कीमतों में बदलाव किया है, जिसमें छोटी कारों पर कर 28 प्रतिशत + टैक्स से घटाकर केवल 18 प्रतिशत कर दिया गया है.

1.0 लीटर पेट्रोल मैनुअल की कीमत

वेरिएंट पुरानी कीमत कितनी कम हुई कीमत नई कीमत बदलाव
LXI 5,78,500 -79,600 4,98,900 -13.76%
VXI 6,23,500 -71,600 5,51,900 -11.48%

इससे इस मॉडल के कुछ वेरिएंट अपनी एक्स-शोरूम कीमतों से सस्ते हो गए हैं, जिससे ग्राहक की 64,000 रुपए तक की बचत होगी, जो इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सा वेरिएंट और कौन सा फ्यूल टाइप और ट्रांसमिशन चुना गया है. नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं अगर आप अब नई लेने जा रहे हैं तो आपको कितने की पड़ेगी.

1.2 लीटर पेट्रोल-मैनुअल की कीमत

वेरिएंट पुरानी कीमत कितनी कम हुई कीमत नई कीमत बदलाव
ZXI 6,52,000 -56,100 5,95,900 -8.60%
ZXI Plus 6,99,500 -60,600 6,38,900 -8.66%
Maruti Suzuki WagonR

से पहले, वैगन आर के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपए से शुरू होती थी. जीएसटी लागू होने के बाद, एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत लगभग 4.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रह गई है, जो 79,600 रुपए की कटौती को दिखाती है.

1.0L पेट्रोल-ऑटो (AMT) कीमत

वेरिएंट पुरानी कीमत कितनी कम हुई कीमत नई कीमत बदलाव
VXI 6,73,500 -76,600 5,96,900 -11.37%
Maruti Suzuki WagonR इंजन ऑप्शन

इंजन ऑप्शन की बात करें तो मारुति सुजुकी पेट्रोल और दो-इंजन पेट्रोल-सीएनजी में से एक ऑप्शन देती है. मारुति वैगनआर के पेट्रोल वेरिएंट में K10C 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 49.0 kW (66 hp) और 89.0 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, जबकि K12C 1.2-लीटर चार-सिलेंडर इंजन 66 kW (88 hp) और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करती है.

1.2 लीटर पेट्रोल-ऑटो (AMT) कीमत

वेरिएंट पुरानी कीमत कितनी कम हुई कीमत नई कीमत बदलाव
ZXI 7,02,000 -61,100 6,40,900 -8.70%
ZXI Plus 7,49,500 -65,600 6,83,900 -8.75%

दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं, लेकिन ग्राहक 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल यूनिट का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. पेट्रोल मोड में, ये इंजन 48 kW (64 hp) और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि CNG मोड में, ये लगभग 41.7 kW (56 hp) और 82.1 Nm हो जाती है.

1.0L सीएनजी-मैनुअल कीमत

वेरिएंट पुरानी कीमत कितनी कम हुई कीमत नई कीमत बदलाव
LXI 6,68,500 -79,600 5,88,900 -11.91%
VXI 7,13,500 -71,600 6,41,900 -10.04%
Maruti Suzuki WagonR फीचर्स

इस कार में फीचर्स के तौर पर एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक ORVMs और 14-इंच अलॉय व्हील, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर पार्किंग सेंसर और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कीमत में कटौती का कारण क्या था?

कीमतों में ये बदलाव जीएसटी 2.0 के बाद आए हैं, जिसके तहत छोटी कारों4 मीटर से कम लंबी, पेट्रोल या सीएनजी से चलने वाली और लगभग 1,200 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली पर टैक्स की दर कम कर दी गई है. नई टैक्स दर पहले के 28% जीएसटी और सेस के मुकाबले सिर्फ़ 18% है और 22 सितंबर 2025 से लागू होगी.

Loving Newspoint? Download the app now