उत्तर प्रदेश के कानपुर में इन दिनों बढ़ी चोरी की घटनाओं से लोगों के घरों की सुरक्षा तार-तार हो गई है. चोर रेकी के बाद शहर के सुनसान बंद पड़े घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. वहां पर धावा बोलकर घर में मौजूद कीमती सामान के साथ ही घरों की टोंटियां, नल ,शावर तक खोल ले जा रहे हैं. अब ऐसे में कानपुर पुलिस के लिए ये चोर गिरोह सर दर्द और चुनौती बन गए हैं.
हालांकि, इन चोर गिरोहों को कानपुर पुलिस जल्द ही पकड़ने का दावा कर रही है. थाना कल्याणपुर क्षेत्र में एक डॉक्टर के सुनसान पड़े घर में चोर घुसे. अलमारी का ताला तोड़ घर में मौजूद जेवरात पैसे तो चुराए ही. हैरानी की बात ये है कि चोरों ने घर में किचन और बाथरूम में लगी महंगी टोटियों को भी नहीं छोड़ा. उन्हें भी वो चुराकर साथ ले गए.
घटना की जानकारी मलिक को तब हुई जब वो घर आए. इसके बाद डॉक्टर दंपति ने कल्याणपुर पुलिस को घटना से अवगत कराया. फिलहाल मामले में एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया- चोर काफी शातिर हैं. उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी के तार काट दिए थे. इसके चलते कोई भी वीडियो फुटेज पुलिस के हाथ नहीं लगा है. लेकिन फिलहाल पुलिस मामले में दावा कर रही है कि चोरों के गिरोह को जल्द पकड़ा जाएगा.
केपीएम अस्पताल में तैनात हैं डॉक्टर
जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर के आवास विकास एक नंबर में रहने वाले डॉ. सरबजीत सिंह काफी समय पहले नवाबगंज रहने के लिए चले गए थे. वो बिरहाना रोड स्थित केपीएम अस्पताल में तैनात हैं. कल्याणपुर वाले घर पर फिलहाल कोई नहीं रह रहा है. यहां डॉक्टर ने निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. हालांकि, डॉक्टर बीच-बीच में घर को देखने के लिए जरूर आते रहते हैं.
6 महीने पहले परिवार संग हुए शिफ्ट
डॉक्टर सर्वजीत ने बताया- बीते 6 महीने से मैं अपने परिवार के साथ नवाबगंज में रह रहा हूं. यह मकान बंद पड़ा था. दरअसल, 4 साल पहले मेरे बेटे की डेंगू से मौत हो गई थी. इसके बाद से हमें ऐसा लगा कि यह मकान हमें फल नहीं रहा है. इसके चलते हम दूसरे फ्लैट पर शिफ्ट हो गए हैं. बीच-बीच में घर को देखने मैं आता रहता हूं. इस बार जब मैं घर आया तो पाया कि यहां चोरी हो गई है.
You may also like
राष्ट्रीय स्तर पर दो नवाचार पुरस्कारों से सम्मानित हुए डीसी
जीतू के तीरंदाजी टीम में चयन पर सुदेश ने किया सम्मानित
पुलिस पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपितों को चार-चार वर्ष की कारावास
अमजद खान: चाय के प्रति दीवानगी और सेट पर भैंस लाने की कहानी
भुवनेश्वर में चमकी मप्र की सोनम परमार, 5000 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड