Next Story
Newszop

नई Fronx से लेकर हुंडई Bayon तक, आने वाली हैं ये 4 नई गाड़ियां, देखें लिस्ट

Send Push

भारतीय बाजार में SUV की बिक्री लगातार बढ़ रही है. बढ़ती मांग को देखते हुए, OEM कंपनियों ने इस सेगमेंट में कई नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिनमें मारुति सुज़ुकी, हुंडई, टाटा और महिंद्रा जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. 2026 में, ये चारों वाहन निर्माता कंपनियां पहली बार खरीदारों और एंट्री-लेवल वाहन से SUV में अपग्रेड करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए नई सबकॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करेंगी. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि मारुति, हुंडई, टाटा और महिंद्रा की आने वाली नई सबकॉम्पैक्ट SUV में क्या कुछ खास होता है.

Maruti Fronx Hybrid

मारुति सुजुकी 2026 में अपनी पहली मास-मार्केट हाइब्रिड कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये इंडो-जापानी कार निर्माता अपनी छोटी और मध्यम शेप की कारों के लिए एक इन-हाउस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन डेवलप कर रही है. मारुतिFronx मारुति सुजुकी की अपनी हाइब्रिड तकनीक वाला पहला मॉडल होगा, जो टोयोटा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन की तुलना में काफी किफायती बताया जा रहा है.

Hyundai Bayon

हुंडई मोटर इंडिया ने 2026 में चार प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिनमें 2 फेसलिफ्ट (एक्स्टर और वर्ना) और दो कॉम्पैक्ट एसयूवी – Bayon और Inster ईवी शामिल हैं. मारुति Fronx के मुकाबले में, हुंडई Bayon ब्रांड के बिल्कुल नए 1.2 लीटर टीजीडीआई पेट्रोल इंजन से शुरुआत करेगी, जिसे स्थानीय स्तर पर डेवलप किया गया है. इसमें दिलचस्प बात ये है कि ये नया पावरट्रेन हाइब्रिड तकनीक को सपोर्ट करता है और इसका हाइब्रिड वेरिएंट हुंडई के आने वाले टाइम में कॉम्पैक्ट मॉडलों में इस्तेमाल किया जाएगा.

Tata Scarlet

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स एक नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है – जिसका कोडनेम टाटा Scarlet है. ये मोनोकॉक चेसिस पर बेस्ड हो सकती है और आने वाली सिएरा एसयूवी के डिजाइन एलिमेंट को साझा कर सकती है. इंजन की बात करें तो, टाटा स्कारलेट में 120 बीएचपी, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 125 बीएचपी, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है. टाटा का बिल्कुल नया 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो सिएरा में पहली बार इस्तेमाल किया जाएगा, स्कारलेट में भी शामिल हो सकता है.

Mahindra XUV 3XO Hybrid/EV

महिंद्रा एंड महिंद्रा 2026 में XUV 3XO के साथ बढ़ते हाइब्रिड SUV सेगमेंट में कदम रखेगी. इसमें हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन इस्तेमाल हो सकती है. महिंद्रा XUV 3XO का एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी आएगा, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक छोटा 35kWh बैटरी पैक होने की संभावना है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ EV और हाइब्रिड से जुड़े खास बदलाव किए जाएंगे.

Loving Newspoint? Download the app now