Snapchat Memories Paid Storage Plans: सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्नैपचैट ने अपने लोकप्रिय Memories फीचर को पेड बनाने का फैसला लिया है. अब 5GB से ज्यादा डेटा स्टोर करने पर यूजर्स को पैसे चुकाने होंगे. यह फीचर 2016 से बिल्कुल फ्री था, लेकिन अब कंपनी ने पॉलिसी बदलते हुए इसके लिए पेड सब्सक्रिप्शन प्लान देने का फैसला किया है.
Snapchat Memories: क्या बदला और क्योंSnapchat का Memories फीचर यूजर्स को अस्थायी फोटो और वीडियो को लंबे समय तक सेव करने की सुविधा देता है. यह फीचर 2016 से बिल्कुल फ्री था, लेकिन अब कंपनी ने पॉलिसी बदलते हुए 5GB तक ही फ्री स्टोरेज देने का ऐलान किया है. जिन यूजर्स का डेटा इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
नए पेड प्लान्स और कीमतस्नैप के मुताबिक, पेड सर्विस धीरे-धीरे पूरी दुनिया में लागू होगी. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, 100GB का प्लान $1.99 (करीबन 176 रुपये) प्रति माह और 250GB का प्लान $3.99 (करीबन 354 रुपये) प्रति माह में उपलब्ध होगा. 5GB से ज्यादा स्टोरेज वाले मौजूदा यूजर्स को 12 महीने का अस्थायी एक्सेस और डेटा डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा.
यूजर्स हुए नाराजसोशल मीडिया पर यूजर्स इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि स्नैपचैट का यह कदम अनुचित और लालच भरा है. हालांकि कंपनी का कहना है कि फ्री से पेड सर्विस पर स्विच करना कभी आसान नहीं होता.
सोशल मीडिया और भी फीचर्स के ले सकते हैं पैसेएक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्टोरेज के लिए चार्ज लेना आम हो जाएगा. अभी यह देखना बाकी है कि स्नैपचैट का यह कदम सफल होता है या यूजर्स कोई और रास्ता चुनते हैं.
You may also like
रोहित शर्मा की तो गई, पर सूर्यकुमार यादव की टी20 कप्तानी से खतरा टला? अजीत अगरकर के इस बयान से समझिए
फिलिस्तीनी अथॉरिटी के प्रमुख ने 'गाजा डील की प्रगति' को बताया 'रचनात्मक'
PNB FD Scheme: घर बैठे कमाएं शानदार रिटर्न
सांप के साथ खिलवाड़: एक खतरनाक वीडियो जो आपको चौंका देगा
जुबिन गर्ग की मौत: सिंगापुर में जहर देने का आरोप, जांच जारी