नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रक्षाबंधन के दिन चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर ज्वेलरी समेत करीब 50 लाख की चोरी कर ली. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसमें चोर रेनकोट पहने हुए नजर आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, जिस घर में चोरी हुई, वहां उस वक्त कोई मौजूद नहीं था. रक्षाबंधन के मौके पर परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने प्लान बनाया और वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर बिल्डिंग में दाखिल होते हैं और अंदर घुसते ही चालाकी से बिल्डिंग की सभी लाइट बंद कर देते हैं, ताकि किसी को उनकी हरकत न दिखाई दे.
दिल्ली के चाणक्यपुरी में हादसा, नेकाबू थार ने 2 लोगों को कुचला
चोरों की चालाकी यहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने बिल्डिंग में रहने वाले बाकी फ्लैट्स के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए, जिससे अगर किसी को भनक भी लगती तो वह बाहर नहीं निकल पाता. इसके बाद चोर आराम से लक्षित फ्लैट में घुसे और अलमारी व तिजोरी से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए.
चोरी गए सामान की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. वारदात का तरीका देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें पेशेवर अपराधी शामिल हैं, जो पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है और इलाके में रेनकोट गैंग की तलाश के लिए टीम गठित की गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है.
You may also like
पैसों के लिए बदनाम हुई बॉलीवुड की येˈ अभिनेत्रियां किसी ने बाप को किया लिपलॉक तो किसी ने उतार दिए कपड़े
बीवी तो बीवी सास भी करती थी दामादˈ के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश काˈ सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति कीˈ बदल जाएगी किस्मत घरेलू दुःख होंगे दूर
जहां घोड़े पी रहे हैं वहीं पिएं क्योंकिˈ वे कभी भी… ऐसी 12 बातें जो सभी को पता होनी चाहिए।