दिल्ली में बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में स्कूलों और अस्पतालों के बाद अब 20 से ज्यादा कॉलेजों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं जिससे हड़कंप मच गया। चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज सहित कई कॉलेजों में पुलिस की टीमें आनन-फानन में पहुंचीं। हालांकि गहन तलाशी के बाद यह धमकी भी फर्जी निकली।
हड़कंप के बाद सर्च ऑपरेशन
धमकी भरे ईमेल मिलते ही पुलिस विभाग को सूचित किया गया। तुरंत पुलिस की टीमें बम और डॉग स्क्वायड के साथ कॉलेजों में पहुंच गईं और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया। घंटों की तलाशी के बावजूद किसी भी कॉलेज कैंपस से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। पुलिस को शक है कि इस बार भी धमकी भेजने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया गया था ताकि भेजने वाले की पहचान छिप सके।
लगातार मिल रही हैं धमकियां
यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले 5 दिनों में दिल्ली के 100 से ज्यादा स्कूलों और अस्पतालों को भी इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।
➤ 20 अगस्त: दिल्ली के 50 स्कूलों को ‘टेरराइजर्स 111’ नामक ग्रुप से धमकी भरे ईमेल मिले थे जिसमें 25000 अमेरिकी डॉलर और क्रिप्टोकरेंसी में 5000 डॉलर की फिरौती भी मांगी गई थी।
➤ 21 और 22 अगस्त: इन दो दिनों में भी दिल्ली के कई बड़े स्कूलों जैसे बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मैक्सफोर्ट स्कूल और इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल को इसी तरह की धमकियां मिली थीं।
इन सभी घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है। लगातार मिल रही ये धमकियां सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक गंभीर चुनौती बन गई हैं।
You may also like
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी`
Stocks to Buy: आज JP Power और Waaree Energies समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
15 दिन लगातार खा लिया कड़ी पत्ता तो शरीर में जो होगा उसे देखकर खुद को भी नहीं होगा यकीन`
आपकी रसोई की हल्दी असली है या 'पीला ज़हर'? घर पर 2 मिनट में ऐसे करें पता`
डायबिटीज के मरीजों के लिए मौत की तरह ये दाल शरीर में जाते ही बन जाती है ज़हरीला विष खाना है तो सोच समझ कर`