Home Remedies: घर में एक छोटा सा चूहा भी कहीं से आ जाए तो खा-खाकर मोटा हो जाता है. चूहे ना सिर्फ रसोई में खाना झूठा करते हैं बल्कि ये कपड़े कुतर जाते हैं, कॉपी-किताबें कुतरने लगते हैं, घर में यहां-वहां गंदगी फैलाने लगते हैं तो कभी हर समय आवाज निकालने लगते हैं जिससे परेशानी होने लगती है.
ऐसे में कोशिश यही रहती है कि किसी ना किसी तरह इन चूहों से छुटकारा पा लिया जाए. लेकिन, बहुत से लोग चूहों (Rats) को मारना नहीं चाहते हैं बल्कि उन्हें सिर्फ घर से दूर भगाना चाहते हैं. इसीलिए घर में चूहे की दवाइयों के बजाय लोग चूहे पकड़ने वाला पिंजरा रख देते हैं. मगर कई बार इन पिंजरों में चूहे नहीं आते और खुलेआम घूमते रहते हैं. ऐसे में यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर चूहों को मारे बिना ही आप उनसे छुटकारा पा सकते हैं.
चूहों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Rats
विनेगर आएगा काम
सफेद सिरका (White Vinegar) में रूई डुबोकर घर के ऐसे कोनों पर रखें जहां चूहों का ज्यादा आना-जाना रहता है. इन्हें घर के एंट्री पॉइंट पर भी रखा जा सकता है और चूहे के बिल के सामने भी. विनेगर से चूहे दूर भागते हैं और इसके पास आने से कतराते हैं.
लगाएं ये पौधे
घर में ऐसे पौधे लगाए जा सकते हैं जिनकी सुगंध चूहों को अच्छी नहीं लगती है. जिन घरों में ऐसे पौधे होते हैं उनसे चूहे अक्सर ही दूर रहते हैं. इसीलिए घर में पुदीना, लैवेंडर और सिट्रोनेला का पौधा लगाया जा सकता है.
फिटकरी आजमाकर देखें
चूहे फिटकरी से भी दूर भागते हैं. ऐसे में चूहों पर फिटकरी का पाउडर छिड़का जा सकता है या फिर आप चूहों के ठिकानों पर फिटकरी छिड़क सकते हैं. इससे चूहे दुम दबाकर भागने लगते हैं.
प्याज से दिखेगा असर
घर के कोनों में प्याज के रस का स्प्रे छिड़का जा सकता है. इसके लिए पानी में प्याज का रस (Onion Juice) डालकर किसी स्प्रे बोतल में भरकर रख दें. इस स्प्रे को चूहों पर छिड़कने से चूहे भागने लगते हैं.
कपूर छिड़कें
घर से चूहों को भगाने में कपूर भी असरदार होती है. कपूर की गंध चूहों को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है. कपूर को कूटकर चूहों के ठिकानों पर छिड़क दें.
बेसन और तंबाकू
तंबाकू को बेसन या फिर आटे में मिलाएं. इस मिश्रण को गीला करने के लिए इसमें घी डालें. अब इससे गोलियां बनाना शुरू कर दें. यह गोलियां चूहों के ठिकानों पर रखें. चूहे इन गोलियों को खाएंगे तो उनकी तबीयत बिगड़ जाएगी. अगर आप चूहों को बिना दवाई के मारना चाहते हैं तो यह नुस्खा आजमाया जा सकता है.
You may also like
गधे से सीख` लो ये 3 बातें, हर फील्ड में सफलता कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी
घर बेचते समय` कितना कैश ले सकते हैं? जानिए कानून क्या कहता है
11:30 बजे आया` वीडियो कॉल रिसीव करते ही दिखा निर्वस्त्र लड़का करने लगा ऐसा काम महिला की निकल गई चीख
जब महिला करे` ये इशारे तो समझिये आपसे करने लगी है प्यार कहना चाहती है दिल की बात
जामुन की लकड़ी` पानी की टंकी में डालने के क्या फायदे होते हैं, आप भी जान लो Jamun Wood in Water Tank