NHAI: 15 अगस्त को FASTag एनुअल पास लॉन्च करने के बाद NHAI ने नई स्कीम शुरू की है. देश में स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए नेशनल हाई अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 1000 रुपए FasTag रिचार्ज जीतने का मौका दे रहा है. नेशनल हाई अथॉरिटी ऑफ इंडिया की नई स्कीम के तहत 1000 रुपए का इनाम आप लोगों को FasTag रिचार्ज के रूप में दिया जाएगा. ये स्कीम 31 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी.
‘स्पेशल कैंपेन 5.0’
NHAI ( नेशनल हाई अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने ‘स्पेशल कैंपेन 5.0’ के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल ‘क्लीन टॉयलेट पिक्चर चैलेंज’ की शुरुआत की है. इस स्कीम के माध्यम से नेशनल हाईवे यूजर्स टोल प्लाजा पर गंदे टॉयलेट की जानकारी देकर ईनाम जीत सकते हैं.
क्या करना होगा?
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, आपको ‘राजमार्ग यात्रा’ ऐप पर अपना नाम, स्थान, गाड़ी का नंबर और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी शेयर करते हुए गंदे टॉयलेट की जियो-टैग की गई तस्वीरें अपलोड करनी होंगी.
1,000 रुपये कैसे कमाएं?
हाईवे यूजर्स 1000 रुपये कमा सकते हैं.
1. राजमार्गयात्रा ऐप का नए वर्जन डाउनलोड करें
2. NHAI के अधिकार क्षेत्र में आने वाले टोल प्लाज़ा पर गंदे शौचालयों की स्पष्ट तस्वीरें लें
3. ये तस्वीरें टाइम स्टैम्प के साथ जियो-टैग होनी चाहिए
4. ऐप पर डिटेल सबमिट करें. आप यूजर्स का नाम, (अपना) मोबाइल नंबर और वाहन पंजीकरण संख्या (VRN) सबमिट करें.
क्या है NHAI का मकसद?
नेशनल हाई अथॉरिटी ऑफ इंडिया का इस पहल को शुरू करने का मकसद यात्रियों को बेहतर स्वच्छता सुविधा देना और सफाई बनाए रखना है.इस कैंपेन को टोल प्लाजा पर स्थित टॉयलेट को साफ-सुथरा बनाए रखने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.
You may also like
महिला फाउंडर ने 'ल्यूसिड ड्रीमिंग' का इस्तेमाल कर रात में भी स्टार्टअप की समस्याओं का हल निकाला, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
वाराणसी: एसओजी —टू ने राजादरवाजा में छापेमारी कर 170 किग्रा अवैध पटाखा बरामद किया,हड़कम्प
अपडेट : सिवनी हवाला लूटकांड में बड़ी कार्रवाई, एसडीओपी पूजा पांडे सहित 11 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर, 8 गिरफ्तार, 3 फरार
दीपावली से पहले गुरु पुष्य नक्षत्र पर खरीदारी की रही धूम, बाजारों में उमड़ी भीड़
23 किलो गांजा लेकर फरार होने की फिराक में थी गैंग, तभी पुलिस ने उतरवा दी शर्ट, वीडियो वायरल