Next Story
Newszop

महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा को मिलेगा फिल्मों में मौका…., जानें वायरल VIDEO का कड़वा सच..

Send Push

नई दिल्ली : महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा की खूबसूरती ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. मोनालिसा अपने परिवार के साथ माला बेचने महाकुंभ पहुंची थीं. इसके बाद लोगों ने उनकी मालाएं तो नहीं खरीदीं लेकिन मोनालिसा की सादगी और मासूमियत के सभी दीवाने हो गए. अब खबर है कि उन्हें एक फिल्म में काम करने का मौका भी मिल गया है. वायरल होने के बाद से मोनालिसा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

बोल्ड लुक में आई नजर

इन वीडियो में मोनालिसा शॉर्ट ड्रेस में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं. मोनालिसा को ऐसे कपड़ों में देख हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में हूबहू मोनालिसा जैसी दिखने वाली एक लड़की किसी फिल्मी गाने पर डांस कर रही है. वीडियो में लड़की ने वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई है. वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं लेकिन आपको बता दें कि इस वीडियो में नजर आ रही लड़की मोनालिसा नहीं है. ये एक डीपफेक वीडियो है, जिसे मोनालिसा के चेहरे का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

समुंदर किनारे हॉट डांस!

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘समुद्र किनारे मोनालिसा की हमशक्ल का हॉट डांस! महाकुंभ 2025 की वायरल गर्ल अब नीले समुद्र किनारे ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में तहलका मचा रही हैं। ‘पानी वाला डांस’ गाने पर उनका एनर्जेटिक डांस देख हर कोई दंग रह गया! उनके परफेक्ट मूव्स, एक्सप्रेशन और स्टाइलिश लुक ने इस परफॉर्मेंस को और भी खास बना दिया। क्या आप भी उनके डांस मूव्स के फैन हो गए हैं?’ मोनालिसा के नाम से ये वीडियो वायरल हो रहा है।

फर्जी और AI तस्वीरें

आपको बता दें कि महाकुंभ मेले से वायरल हुई मोनालिसा भोसले की कई फर्जी और AI तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर डिस्क्लेमर के साथ मोनालिसा के कई और एडिटेड वीडियो हैं, जिनमें से कुछ सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :-

Loving Newspoint? Download the app now