आंध्र प्रदेश के तिरुपति में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सास का बेटी के पति यानि अपने ही दामाद से अफेयर चल रहा था. दामाद महज 18 साल का है. मगर सास ने फिर भी उससे अफेयर चलाया. दोनों प्यार में इतना पागल हुए कि शादी करने की भी ठान ली. दामाद से सास शादी कर ही रही थी कि तभी उसकी बेटी वहां धमकी. उसने शादी रोकने की कोशिश की. मगर सास ने फिर दामाद के साथ मिलकर अपनी ही बेटी को जान से मार डालने की कोशिश की.
हालांकि, गांव वालों ने उसे बचा लिया. समय पर वो घायल युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां युवती का इलाज चल रहा है. महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सास और दामाद को फिर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार, मामला केवीबीपुरम मंडल के एक गांव का है. यहां 40 साल की विधवा महिला अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी. पांच महीने पहले उसने बेटी की शादी 18 साल के युवक संग करवाई. शादी के बाद भी बेटी अक्सर मां के पास आती-जाती रहती थी. साथ में दामाद भी आता था. इस बीच दामाद और सास के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. दोनों फिर छिप-छिपकर मिलने लगे. उनके बीच शारीरिक संबंध भी बन गए.
पांच महीने पहले करवाई थी शादी
रहने वाली एक विधवा महिला ने अपनी 15 साल की लड़की की शादी करवाई. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों घर में शादी की तैयारी कर रहे थे. तैयारी पूरी हुई तो दोनों दूल्हा-दुल्हन की तरह सजे. जैसे ही दामाद अपनी सास के गले में मंगलसूत्र पहनाने लगा तो उसकी बीवी वहां आ धमकी. उसने जैसे ही ये नजारा देखा, जोर से चिल्लाई. बोली- ये तुम दोनों क्या कर रहे हो.
गांव वालों ने लड़की को बचाया
फिर तीनों में बहसबाजी शुरू हुई. सास ने दामाद के साथ मिलकर अपनी ही बेटी पर गड़ासे से हमला कर दिया. इससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. घर से चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहु्ंचे. उन्होंने गंभीर रूप से घायल लड़की को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. बाद में, सास और दामाद की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
You may also like
मनपसंद जॉब पाने में कैसे मदद करता है लिंक्डइन का AI फीचर? 10 प्वॉइंट्स में जानिए
नकली पैन और गलत रिपोर्टिंग के खिलाफ आयकर विभाग की सख्त कार्रवाई, जानिए कैसे हो रही है जांच
बीकानेर में एक नए रंग-रूप के में उत्साह के साथ मनाया जाएगा दीपोत्सव मेला
इंडिया में चल रही इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग, देगी पंच EV और विंडसर को टक्कर
पियर्स मॉर्गन ने एलिस्टर कुक से मांगी माफी, 11 साल पहले 'अपमानजनक' शब्द का किया था इस्तेमाल