Toll Tax Rules : भारत में सबसे ज्यादा लोग कार से सफर करते हैं। हर एक मिडिल क्लास का सपना होता है कि वह घूमे फिरे और मौज मस्ती करें। ऐसे में जब कहीं घूमने की बारी आती है तो हमें हाईवे का सहारा लेना पड़ता है। अगर टोल प्लाजा वाला सड़क होता है तो हमें टोल टैक्स भी चुकाना पड़ता है। टोल टैक्स देने के लिए Fasttag का इस्तेमाल करते हैं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । लेकिन बहुत सारे लोगों को फास्ट टैग इस्तेमाल के नियम से वाकिफ नहीं होते हैं।
Toll Tax Rules : टोल टैक्स का नियमजब भी हमें कहीं एक राज्य से दूसरे राज्य घूमने की बारी आती है या फिर हाईवे पर सफर करते हैं तो हमें टोल प्लाजा दिखता है। यह बीते कुछ बरसों से टोल प्लाजा की संख्या में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है। इसकी वजह यह है कि सड़क और हाईवे का विस्तृत होना। नई हाईवे और नया टोल प्लाजा बनने से यात्रा सुविधाजनक और फास्ट हो गया है। जब भी हम टोल प्लाजा पर सफर करते हैं तो कई फायदे भी होते हैं और कई तरह के चुनौतियां भी आते हैं। हाईवे पर सफर करना अन्य सड़क के मुकाबले सबसे बेहतरीन होता है।
सफर करने के लिए लोग व्यक्तिगत कार का भी इस्तेमाल करते हैं। अगर आप टोल प्लाजा वाली सड़कों पर सफर करते हैं तो आप फास्ट टैग (Fast Tag) से टोल टैक्स भरते होंगे। बहुत से लोग इसका इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन इसके नियम के बारे में पता नहीं होता है। यह नियम आपको अनावश्यक टोल भुगतान से बचने में मदद करता है। तो आईए जानते हैं इस नियम के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से।
Toll Tax पर 10 सेकंड वाला नियमहाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के तरफ से टोल वोट पर वेटिंग टाइम के संबंध में एक महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश को जारी किए थे। बता दे कि नए नियम के अनुसार अगर कोई भी कार 10 सेकंड से ज्यादा समय तक टोल बूथ पर कतार में लगा हुआ रहता है तो टोल टैक्स का भुगतान किए बिना जाने दिया जाएगा।
100 मीटर का है यह नियम10 सेकंड के वेटिंग टाइम के अलावा एक और महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश को जारी किया गया है जिसके बारे में आप लोगों को पता होना चाहिए। बता दे की 100 मी वेटिंग लाइन नियम NHAI के अनुसार किसी भी टोल प्लाजा पर वेटिंग लाइन 100 मीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो कतर में खड़ा वहां से टोल टैक्स नहीं वसूला जा सकता है।
100 मी की वेटिंग लाइन मीटर की पहचान करने के लिए प्रत्येक टोल लेने में एक पीली लाइन मरकर भी दिया जाता है। जिसे देखकर पुष्टि हो जाता है कि टोल प्लाजा पर संचालकों के बीच जवाब दे ही की भावना को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया गया है।
इस नियम को उल्लंघन होने पर क्या कर सकते हैं आप?अगर आप ऐसी स्थिति में फस जाते हैं और नियमों का पालन नहीं होता है तो आपको कार्रवाई करने का अधिकार पूर्ण रूप से है। अगर टोल कर्मचारी आपके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं या फिर उन नियमों का उल्लंघन करने के बावजूद आपको जाने नहीं दिया जा रहा है तो आप टोल फ्री नंबर 1033 पर कॉल करके शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।
You may also like
पाकिस्तान की हरकत का भारतीय सेना दे रही कड़ा जवाब : सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी
राजस्थान में पिता और बेटों की खौफनाक साजिश, पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद पुलिस ने किया परिवार के खिलाफ मामला दर्ज
Anupam Kher: एक भी मिसाइल जमीन तक नहीं पहुंच सकती.. अनुपम खेर के भाई ने बताया जम्मू में कैसे हैं हालात
राजस्थान के इस जिले में भूमाफिया पर रहम गरीबों के आशियाने जमिदोज़, गरीबों के सपनों पर चला बुलडोजर
ज्यादा माइलेज के लिए कौन सा पेट्रोल है बेहतर? जानें चौंकाने वाले रिजल्ट ˠ