Jharkhand Girl Viral Video: झारखंड के जमशेदपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. इसमें दिखा कि एक युवती जान की परवाह किए बिना बिजली के टॉवर पर चढ़ने लगी. लोग उसे रोकते रहे, मगर युवती ने किसी की भी बात नहीं मानी. जैसे ही वो टॉवर पर 100 फीट की ऊंचाई पर पहुंची, वहां से चिल्लाने लगी- मेरे बॉयफ्रेंड को बुलाओ, नहीं तो यहीं से कूद जाऊंगी. यह सुनते ही नीचे खड़े लोग चौंक गए. तुरंत पुलिस को बुलाया गया.
पुलिस ने भी लड़की को समझाते हुए कहा- बेटा नीचे उतर आओ. मगर युवती नहीं मानी. बार-बार वो बॉयफ्रेंड को बुलाने की जिद करने लगी. आखिरकार पुलिस को टाटा कंपनी की मदद लेनी पड़ी. फिर दो घंटे बाद लड़की का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया.
मामला मरीन ड्राइव इलाके की है. यहां नशे में धुत युवती हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गई. करीब 100 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद युवती टावर को पकड़कर एक कोने में बैठ गई. इसके बाद युवती वहां से गुजरने वाले लोगों को पने बॉयफ्रेंड को बुलाने के लिए कहने लगी. ये देखते ही लोगों के हाथ-पांव फूल गए.
लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवती हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ी हुई है. आनन-फानन में पूरे शहर की बिजली काट दी गई. पुलिस ने लड़की को नीचे उतरने के लिए समझाने की कोशिश की. युवती ने कहा- बॉयफ्रेंड के आने के बाद ही मैं नीचे उतरुंगी. वो नहीं आया तो मैं नीचे कूद जाऊंगी. पुलिस महकमा से उतारने की पूरी कोशिश करता रहा. उससे नीचे उतरने की मन्नतें करता रहा. वहीं, युवती बार-बार बॉयफ्रेंड को बुलाने की जिद पर अड़ी रही.
ऐसे उतारा लड़की को नीचे
एक स्थानीय युवक हिम्मत दिखाते हुए पोल पर चढ़ा और लड़की से बात करने की कोशिश की. लड़की ने कहा कि मेरे बॉयफ्रेंड को बुलाओ नहीं तो मैं कूद जाऊंगी. लड़की की इस हरकत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने अंत में टाटा स्टील से मदद मांगी गई और वहां से क्रेन मंगवाई गई. करीब दो घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद टाटा स्टील कंपनी के क्रेन की मदद से रेस्क्यू टीम ने लड़की को सुरक्षित नीचे उतारा गया.
You may also like
पंजाबी Vs बंगाली... पाकिस्तानी सेना का ऐलान, बांग्लादेश से कभी नहीं मांगेंगे माफी
सिर्फ 54,999 रुपये में प्रीमियम लुक और Snapdragon पावर! Galaxy S25 FE करेगा बाजार पर कब्ज़ा
Good news for the people of Rajasthan : तीर्थ यात्रा के लिए पहली ट्रेन इस दिन होगी रवाना, देखिए कहां-कहां जाएगी
सोने से भी महंगे होते हैं पपीते के बीज,जान लिया तो फिर कभी नहीं फेकेंगे
Jharkhand News : रांची में अब नदी, डैम और तालाब किनारे बसे घरों पर गरजेगा बुलडोजर, प्रशासन ने तैयार की लिस्ट