Kab Hai Diwali 2025: हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर दिवाली पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 20 अक्टूबर, सोमवार को मनाया जाएगा। दिवाली पर्व पर देवी लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशाहली बनी रहती है, ऐसी मान्यता है। देवी लक्ष्मी की अनेक तरह की तस्वीरें व मूर्तियां बाजार में मिलती है। इनमें से कौन-सी तस्वीर शुभ फल देने वाली होती है और कैसी नहीं? इसके बारे में भी धर्म ग्रंथों में बताया गया है। आगे जानिए दिवाली पर देवी लक्ष्मी की कैसी तस्वीर की पूजा करें और कैसी नहीं…
देवी लक्ष्मी की कैसी तस्वीर की पूजा न करें?
विद्वानों के अनुसार, देवी लक्ष्मी के अनेक वाहन हैं, उल्लू भी इनमें से एक है। लेकिन दिवाली पर उल्लू पर बैठी देवी लक्ष्मी की पूजा नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना ठीक नहीं माना जाता। मान्यता है कि उल्लू पर बैठी देवी लक्ष्मी की तस्वीर दिवाली पूजन के लिए ठीक नहीं होती क्योंकि उल्लू रात्रिचर पक्षी हैं और ये शुभ प्राणियों की सूची में भी नहीं आता।
दिवाली देवी लक्ष्मी की कैसी तस्वीर की पूजा करें?
दीपावली पर हाथी पर बैठी देवी लक्ष्मी की पूजा बहुत शुभ मानी गई है। देवी के इस रूप को गजलक्ष्मी कहते हैं। देवी का वाहन हाथी बहुत ही खास माना गया है क्योंकि ये एक सामाजिक प्राणी है और भगवान श्रीगणेश का मुख भी हाथी है, इसलिए मान्यता है कि देवी लक्ष्मी की हाथी पर बैठी तस्वीर की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि, बनी रहती है।
सुख-समृद्धि देती है देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर
जिस तस्वीर में देवी लक्ष्मी भगवान विष्णु के पैरों दबा रही हों, वो भी बहुत शुभ मानी गई है। ऐसी तस्वीर की पूजा करने से भी घर से निगेटिविटी दूर होती है और पति-पत्नी में सामंजस्य बना रहता है। इसी क्रम में कमल के आसन पर बैठी हुई तस्वीर भी शुभ मानी गई है। ऐसी तस्वीर की पूजा करने से मां लक्ष्मी हमेशा घर में निवास करती है और बरकत बढ़ाती है।
You may also like
कोरिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा: बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, पांच की मौत, पांच गंभीर
ग्रामीण अंचलों को मिलेगा बेहतर यातायात, मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का शुभारंभ — लता उसेंडी ने दिखाई हरी झंडी
एपीके फाइल के जरिये ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार
गृहस्थ जीवन और परिवार में कलह व दरिद्रता से परेशान हैं? शिव पंचाक्षर स्तोत्र का जाप बन सकता है आपके दुखों का काल
'20 मिनट पहले बताया था, पर किसी ने....' परिजनों ने सुनाई SMS अस्पताल में हुए अग्निकांड की कहानी, जाने क्या बोले लोग ?