नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत की बहन के साथ घरेलू हिंसा का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसे उसके ससुर ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, और पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसी बात को लेकर बहस शुरू होती है, और देखते ही देखते यह विवाद हिंसक हो जाता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पिटाई का वीडियो वीडियो में सांसद की बहन और उसके ससुर के बीच पहले कहासुनी होती दिखाई देती है, लेकिन अचानक ससुर लाठी लेकर बहू पर हमला कर देता है। इस दौरान महिला खुद को बचाने की कोशिश करती है लेकिन ससुर का गुस्सा थमने का नाम नहीं लेता।
पीड़िता के गंभीर आरोप: नहाते समय बनाया गया वीडियो, फिर दी गई जान से मारने की धमकी पीड़िता ने थाना सहावर में दर्ज कराई शिकायत में चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि जब वह नहा रही थी, तब उसके ससुर और उनके दोनों बेटों ने उसका वीडियो बनाने की कोशिश की। जब उसने इसका विरोध किया, तो ससुर और देवरों ने उस पर हमला कर दिया। महिला का यह भी आरोप है कि ससुर ने उसे लाइसेंसी राइफल से जान से मारने की धमकी दी, और उसके देवर – राजेश और गिरीश – ने भी उस पर हमला किया। पीड़िता जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर घर से बाहर भागी, लेकिन ससुर ने गली में भी उसका पीछा करके पीटना जारी रखा।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है। सहावर क्षेत्र की सीओ शाहिदा नसरीन ने पुष्टि की है कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कहा है कि जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सांसद मुकेश राजपूत पहले भी रह चुके हैं चर्चा में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत हाल ही में तब चर्चा में आए थे, जब संसद भवन में एक धक्कामुक्की की घटना में उन्हें चोट लग गई थी। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें फोन करके उनका हालचाल लिया था। संसद परिसर में उन्हें व्हीलचेयर पर बैठे हुए भी देखा गया था।
मुकेश राजपूत कौन हैं? -मुकेश राजपूत वर्तमान में फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं। -उन्होंने 2014 में पहली बार संसद में प्रवेश किया था और फिलहाल दूसरी बार सांसद हैं। -वे आरपी डिग्री कॉलेज, कमालगंज से बीएससी कर चुके हैं। -वह केंद्र सरकार की कई संसदीय समितियों के सदस्य भी रह चुके हैं।
You may also like
महिला वर्ल्ड कप: ऋचा घोष ने खेली तूफानी पारी, भारत ने बनाए 50 ओवर में 247 रन
Women's World Cup 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 248 रनों का लक्ष्य, एक भी खिलाड़ी नहीं जड़ पाई पचास
'आई लव मोहम्मद' कहना कोई गुनाह नहीं, हर मुसलमान का हक: एसटी हसन
विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप : चीन के वांग हाओ ने पुरुषों के 60 किग्रा स्नैच और कुल में स्वर्ण पदक जीता
पत्नी ने प्रेमिका बन पति को फंसाया` प्रेम जाल में, फिर डेट पर बुलाकर सहेलियों संग कर दी पिटाई