किसी भी इंसान के जीवन में माँ का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । दुनिया में मां की ममता के किस्से बहुत चर्चित हैं। मां की दूध की महत्ता की बात होती है। लेकिन यह सब अब बिकाऊ हो चुका है। पिछले कुछ दशकों से किराए की कोख बिकने लगी। अब मां का दूध भी बिकने लगा।
बिक रहा है माँ का दूध अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला ने अपना दूध लाखों रुपये में बेचकर लाखों रुपये की कमाई की। 32 वर्षीय इस महिला ने खुद का दूध बेचने के लिए ऑनलाइन इश्तेहार दिया। जूली डेनिस नाम की इस महिला ने पिछले साल अगस्त महीने में एक सरोगेसी के जरिये एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के लिए तो उन्होंने एक जोड़े से लाखों रुपये कमाए ही थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना दूध बेचना शुरू कर दिया।
ऐसे करती है दूध तैयार उन्होंने कहा कि पंप के लिए मैं घंटों परिवार से दूर रहती हूं, क्योंकि दूध को तैयार करने में भी काफी समय लगता है। सफाई, बैगिंग और स्टरलाइज़ करने की प्रक्रिया भी बेहद समय लेने वाली है। डेनिस कहती है कि वो वह प्रति माह 15,000 औंस दूध पंप करती हैं, उसे अपने फ्रीज़र में स्टोर करती है और इसे आइस पैक से भरे आइस बॉक्स में देश भर में भेजती है।
You may also like
महाकाल मंदिर परिसर में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए उज्जैन पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल
सिवनीः आंतरिक सुरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा को लेकर कलेक्टर एवं एसपी ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
खंडवाः आपदा प्रबंधन की दिशा में नगर निगम ने किया मॉक ड्रिल का सफल आयोजन
मप्र के विद्यार्थियों में है नवाचारों से समाज के प्रश्नों के समाधान करने का सामर्थ्य: मंत्री परमार
उज्जैनः बड़नगर-बदनावर हाईवे टोल के कर्मचारियों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही