Himachali Khabar
हरियाणा में सिरसा के जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ. वेद बेनीवाल ने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा घोषित किए गए हैं। इस सिलसिले में अपार हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ. वेद बेनीवाल ने बताया कि सिरसा जिले के इस होनहार खिलाड़ी का भारतीय अंडर-19 आयु वर्ग में चयन होना न केवल सिरसा बल्कि पूरे हरियाणा के लिए गर्व का विषय है। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित होने पर कनिष्क चौहान अपने मुख्य प्रशिक्षक जसकरण सिंह के साथ जिला सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बेनीवाल के आवास पर पहुंचे जहां डॉ. बेनीवाल ने कनिष्क चौहान व उनके प्रशिक्षक जसकरण सिंह को लड्डू खिलाकर उन्हें हार्दिक बधाई दी। वैभव सूर्यवंशी के साथ कनिष्क चौहान खेलेंगे।
डॉ. वेद बेनीवाल ने हर्ष जताते हुए कहा कि जिस प्रकार कनिष्क चौहान ने हरियाणा अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर सिरसा जिले को विजेता बनने में अपना प्रमुख योगदान दिया, ठीक उसी प्रकार भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को भी इंग्लेंड दौरे में विजयी बनाने में अपना प्रमुख योगदान देंगे। काबिलजिक्र है कि भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम निकट भविष्य में इंग्लेंड का दौरा करेगी।
बॉक्स
इन खिलाडिय़ों से सजी है भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी आयुष महात्रे को सौंपी गई है। उनके अलावा टीम में वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मोल्याराजसिन चावड़ा, राहुल कुमार, ए.कुंडू को वाइस कैप्टन व विकेटकीपर, हरवंश सिंह विकेटकीपर, आरएस अंब्रिश, ऑलराउंडर कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, पी. राघवेंद्रा, मोहम्मद इनान, आदित्य राणा व अनमोलजीत सिंह को शामिल किया गया है। काबिलेजिक्र है कि कनिष्क चौहान के भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में हिस्सा बनने में जहां खुद का परिश्रम है वहीं जिला सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ. वेद बेनीवाल, चयनकर्ता, हितेष, मुख्य प्रशिक्षक जसकरण सिंह व विजय कुमार तथा हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव अनिरुद्ध चौधरी का विशेष योगदान है जिन्होंने समय समय पर चौहान की प्रतिभा को निखारकर उसे खुला मंच प्रदान किया।
You may also like
पुतिन के शीर्ष सहयोगी ने कहा कि ट्रंप को यूक्रेन के बारे में नहीं मिल रही है पूरी जानकारी ...
टाटा समूह के इस मल्टीबैगर स्टॉक की तेजी से उपर जाने की है उम्मीद, 5 साल में 780% की तेजी...
झारखंड दौरे पर 16वां वित्त आयोग, राज्य की वित्तीय स्थिति का करेगा आकलन
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लोगों को नई परियोजनाओं की मंजूरी पर बधाई दी
स्कूल के समय मोबाइल पर रोक, बच्चों पर फोकस से रिजल्ट अच्छे आए : मदन दिलावर