बवासीर या पाइल्स या पाइल्स या मूलव्याधि) एक ख़तरनाक बीमारी है। बवासीर 2 प्रकार की होती है। आम भाषा में इसको ख़ूँनी और बादी बवासीर के नाम से जाना जाता है। कही पर इसे महेशी के नाम से जाना जाता है।बवासीर की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए कई सारे लोग दवाइयों का भी सहारा लेते है लेकिन उन दवाइयों से कुछ खास असर नहीं हो पाता है और बवासीर से भी छुटकारा नहीं मिलता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जे रहे है जिसे इस्तेमाल करने आप अपनी बवासीर की बीमारी से छुटकारा प् सकते है.
इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको 3 चीज़ो की ज़रूरत होगी और वो 3 चीज़े गुड़, घी और तिल है.
घी और गुड़ तो पहले से ही आपके घर में मौजूद होगा तो आपको बस बाहर से 2 रूपये की तिल लेनी होगी. आइये जानते है इस नुस्खे को बनाने का तरीका.
इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले फ्राई पैन को गरम होने के लिए रखिये और उसमे 1 चम्मच घी डालिये और जब घी पिघलने लगे तब फ्राई पैन में 20 ग्राम तक गुड़ के टुकड़े डालिये और गुड़ के टुकड़े डालने के बाद गुड़ को भी अच्छे से पिघलने दीजिये. जब गुड़ और घी दोनों अच्छे से मिल जाये तब दोनों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को किसी बाउल में निकाल लीजिये. पेस्ट को बाउल में निकाल ने बाद अब उसमे 35 ग्राम तिल मिला दीजिये और तिल को अच्छे से जमने दीजिये.
जब तिल इस पेस्ट के साथ अच्छे से जम जाये तब समज लीजिये आपका नुस्खा तैयार है. अब इस नुस्खे में से रोज़ाना एक छोटी चम्मच इस पेस्ट का सेवन कीजिये और ठंडा पानी पिये, ऐसा लगातार 20 दिनों तक करने से आपको बवासीर की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
You may also like
Jyotish Tips- शरद पूर्णिमा के दिन जन्में बच्चे होते हैं खास, जानिए इनके बारे में
Gneneral Facts- क्या आपको पता हैं किस देश में निकलता हैं सूरज, जानिए पूरी डिटेल्स
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के` लिए हैं फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
Travel Tips- चांद पर जाने में लगता हैं इतना समय, क्या आप जाना चाहेंगें
Health Tips- मुंह बंद करके खाना खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारें में