नोएडा, 6 अक्टूबर . नोएडा में वायरल हुए पिस्टल दिखाकर धमकाने के मामले में Police ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 4 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव में हुई थी. घटना का वीडियो social media पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद Police हरकत में आई और अब आरोपी योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी योगेश यादव सफाई कर्मचारी से मामूली विवाद में उलझ गया था. आरोप है कि सफाई कर्मचारी की गाड़ी गलती से आरोपी की कार को छू गई, जिससे नाराज होकर योगेश यादव भड़क गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने सफाई कर्मचारी से मारपीट करते हुए पिस्टल निकाल ली और उसे डराने-धमकाने लगा. थाना सेक्टर-49 Police ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की.
Monday (6 अक्टूबर) को Police को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी नोएडा के सेक्टर-50 बिजलीघर के पास मौजूद है. Police टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान Police ने उसके कब्जे से एक लाइसेंसी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की है. गाड़ी को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत सीज किया गया है.
Police पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 4 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी से मिलने बहलोलपुर आया था. वहीं कहासुनी के बाद जब वह गाड़ी निकाल रहा था तो सफाई कर्मचारी से विवाद हो गया. गुस्से में उसने पिस्टल निकालकर उसे धमकाया था. गिरफ्तार आरोपी योगेश यादव (34 वर्ष) ग्राम बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है. उसके खिलाफ थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज किया गया है.
–
पीकेटी/एएस
You may also like
बिहार में बहार है और रहेगी, हमारी टक्कर में कोई नहीं: अजय आलोक
14 नवंबर को बिहार में परिवर्तन की शुरुआत, बिहार को शेर जैसा सीएम चाहिए: तेजस्वी यादव
राम कदम का राहुल गांधी पर तंज, एक अंशकालिक नेता देश का भविष्य नहीं बना सकता
क्या भारतीय आहार में है पापी पेट की पूजा का असली राज़?
Valmiki Jayanti School Holiday: वाल्मीकि जयंती की छुट्टी है या नहीं? 7 अक्टूबर को कहां बंद रहेंगे स्कूल